अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ये है भारत का सबसे लंबा आदमी, यूपी में हुआ जन्म, जानिए कितनी है हाईट

Google Oneindia News

अहमदाबाद। क्या आप जानते हैं भारत में सबसे लंबा पुरुष कौन है? यदि नहीं तो आज जान लीजिए! उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (43) सबसे लंबे भारतीय हैं। उनकी हाईट 8.1 फीट है। हालांकि, ज्यादा लंबा होने के साथ ही वे कई बीमारियों से भी जूझने लगे। बीते करीब 6 वर्ष से धर्मेंद्र दर्द से पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल लाया गया। यहां उनका हिप रिप्लेसमेंट किया गया, जिसके बाद वे खुद के पैरों पर खड़े हो पाए।

पढ़ें: सरदार पटेल की मूर्ति को रोज 10 हजार लोग देखने आ रहे हैं, 70 फीट लंबे हाथ और 85 फीट के पैर हैंपढ़ें: सरदार पटेल की मूर्ति को रोज 10 हजार लोग देखने आ रहे हैं, 70 फीट लंबे हाथ और 85 फीट के पैर हैं

यूपी के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह हैं देश में सबसे लंबे पुरुष

यूपी के धर्मेन्द्र प्रताप सिंह हैं देश में सबसे लंबे पुरुष

धर्मेंद्र के करीबियों ने बताया कि धर्मेन्द्र की कमर के नीचे पिछले भाग (कूल्हों) में पिछले दर्द होने के कारण वे दैनिक कार्य भी ढंग से नहीं कर पा रहे थे। काफी परेशानी झेलने के उपरातं उन्होंने लखनऊ के अस्पतालों में संपर्क किया, मगर इलाज नहीं हो पाया। इसके अलावा धर्मेन्द्र कम से कम खर्च में अपना अच्छा इलाज कराना चाहते थे। इसी बीच उन्होंने अहमदाबाद के वैष्णोदेवी सर्कल के निकट स्थित के.डी. अस्पताल में संपर्क किया। जहां भर्ती होने पर डॉ. अतीत शर्मा एवं उनकी टीम ने धर्मेन्द्र का हिप रिप्लेसमेंट किया।

इनके लिए ऑपरेशन टेबल की विशेष व्यवस्था करनी पड़ी

इनके लिए ऑपरेशन टेबल की विशेष व्यवस्था करनी पड़ी

डॉ. अतीत शर्मा एवं उनकी टीम में शामिल डॉ. अतीत के अलावा डॉ. अमीर संघवी, डॉ. हेमांग अंबानी, डॉ. चिराग पटेल ने कृत्रिम हिप की व्यवस्था करवाकर धर्मेंद्र की दिक्कत ​दूर करने की कोशिश की। आखिर में ऑपरेशन सफल रहा। डॉक्टरों ने बताया कि उनका कद ज्यादा लंबा होने के कारण ऑपरेशन टेबल तथा बेड की विशेष व्यवस्था की गई।

कृत्रिम हिप मंगवाकर लगाया गया

कृत्रिम हिप मंगवाकर लगाया गया

इसके अलावा कृत्रिम हिप की व्यवस्था करना भी एक चुनौती थी, क्योंकि आम व्यक्तियों के रिप्लेसमेंट किए जाने वाले हिप का आकार लगभग एक जैसा होता है, लेकिन धर्मेन्द्र की बात दूसरी थी। बहरहाल, हिप रिप्लेसमेंट के बाद फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।

देखें: ये है देश का सबसे ऊंचा रावण चंडीगढ़ में, बना रहे हैं 40 कारीगर, 40 फुट की जूती हैदेखें: ये है देश का सबसे ऊंचा रावण चंडीगढ़ में, बना रहे हैं 40 कारीगर, 40 फुट की जूती है

'हमने मुफ्त में ऑपरेशन किया, वो चल-फिरने में सक्षम'

'हमने मुफ्त में ऑपरेशन किया, वो चल-फिरने में सक्षम'

सीनियर जॉइन्ट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ. अतीत शर्मा ने कहा कि बेहतर उपचार के चलते देश के सबसे लंबे व्यक्ति एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। वे अब चलने-फिरने में सक्षम हो रहे हैं। अस्पताल की ओर से ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क किया गया है। आगामी कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।'

Comments
English summary
India's tallest man dharmendra pratap singh operation successful
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X