अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कार में 45 मिनट साथ घूमी युवती ने ब्रोकर को हनीट्रैप में फंसाया, 10 लाख मांगे, पुलिस के हत्थे 6 चढ़े

Google Oneindia News

अहमदाबाद। यहां पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। एक युवती समेत गैंग के छह लोग पकड़े गए। पांच पुरुष थे, जो युवती को आगे करके अमीर लोगों को जाल में फंसाकर लूटते थे। उन्होंने प्रह्लादनगर इलाके के एक एस्टेट ब्रोकर को निशाना बनाया। साजिश के तहत युवती को उसके पास भेजा। वह करीब 45 मिनट ब्रोकर के साथ कार में घूमी। उसी बीच उसने गैंग के अन्य मेंबर्स को पास बुला लिया।

ब्रोकर हनीट्रैप में फंसा, पकड़े गए बदमाश

ब्रोकर हनीट्रैप में फंसा, पकड़े गए बदमाश

फिर ब्रोकर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए और 10 लाख रु. मांगे थे। जबरन छीना-झपटी में उन्होंने ब्रोकर के एटीएम से 1 लाख निकाल लिए। साथ ही और ढाई तोले की सोने का चैन भी लूट ली। किसी तरह उस ब्रोकर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई। सोला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ ही घंटों में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जिस ब्रोकर को निशाना बनाया गया वह मनन पारेख था।

12 जून को आया था अज्ञात नंबर से फोन

12 जून को आया था अज्ञात नंबर से फोन

मननभाई पारेख अहमदाबाद में सेटेलाइट एरिया का निवासी है। वह एस्टेट ब्रोकर का काम करता है। बीते 12 जून को मननभाई को अनजाने नंबर से फोन आया था। उधर से बोल रही महिला ने अपना नाम मानसी बताया था। तब से ही दोनों के बीच बात होने लगी। जिसके उपरांत मानसी ने 16 जून के दिन मननभाई को जायडस अस्पताल के पास मिलने के लिए बुलाया था। वहां दोनों साथ में अकेले घूमे। मनन का कहना है कि, उसी रोज मानसी ने अपने साथ के लोगों को बुला लिया। छेड़छाड़ के आरोप लगाकर मामला रफादफा करने के लिए 10 लाख रु. मांगने लगे।

झूला झूलती 9 साल की बेटी की रहस्यमय तरीके से मौत, पिता बोले- 2 पड़ोसियों ने माराझूला झूलती 9 साल की बेटी की रहस्यमय तरीके से मौत, पिता बोले- 2 पड़ोसियों ने मारा

16 जून को गैंग ने बनाया शिकार

16 जून को गैंग ने बनाया शिकार

10 लाख देने में असमर्थता जताए जाने पर पूरा सौदा पांच लाख रुपए में तय हुआ। इतनी रकम के लिए मननभाई ने अपने कई दोस्तों को फोन किया, लेकिन कोई व्यवस्था हुई नहीं। तब उस युवती समेत गैंग के लेागों ने एटीएम से एक लाख रुपए निकाल लिए और ढाई तोले की सोने की चेन भी लूट ली। उस घटना के पांच दिन बाद मनन को फोन पर फिर रकम के लिए धमकियां देना शुरू कर दीं। आखिर में मनन थाने गए और बताया कि हनीट्रैप में फंस गया हूं।'

Comments
English summary
girl implicated a estate broker in the honey trap, asked for 10 lakh rupees, Six arrested in ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X