अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बन रहा देश का पहला रेलवे स्टेशन, जहां 5 सितारा होटल में होंगे 300 कमरे, स्विमिंग पूल और 3 टावरों का फूल

Google Oneindia News

Gujarat News in hindi (गांधीनगर। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए ऐसे स्टेशन विकसित करने जा रहा है, जो दुनिया के चुनिंदा देशों में ही हैं। इन रेलवे स्टेशनों पर बड़े फाइवस्टार होटल होंगे। साथ ही स्विमिंग पूल और सैकड़ों कमरे भी होंगे। यहां यात्रियों को मॉल जैसी सुविधाएं मिलेंगी, देखने में यह मल्टीप्लेक्स-रिटेल स्टोर्स जैसे लगेंगे। वहीं, बिल्डिंग्स के निचले हिस्से से ट्रेनें गुजरेंगी।

Indian Railway Stations Development Corporation, Indian Railway, Station, Development, IRSDC, gujarat, gandhinagar, Railway, India, world class, पांच सितारा होटल, स्विमिंग पूल, रेलवे, गांधीनगर, रेलवे स्टेशन, सूरत

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस रेलवे एक स्टेशन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होगा, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के हबीबगंज में होगा। रेलवे मिनिस्ट्री ने इसके निर्माण कार्य को तेज करा दिया है, क्योंकि इन्हें अगले साल यानी 2019 में ही तैयार किए जाने का प्लान है।

सबसे खास होगा गांधीनगर का नवनिर्मित रेलवे स्टेशन

सबसे खास होगा गांधीनगर का नवनिर्मित रेलवे स्टेशन

गुजरात में गांधीनगर का नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पांच सितारा होटल के साथ बन रहा है। मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग सेंटर विकसित किए जा रहे हैं। फाइव स्टार होटल 65 मीटर उूंचा होगा, जबकि और तीन मंजिलें भी होंगी, जो फूल जैसी नजर आएंगी। इसके लिए मुंबई की कंपनियों से मस्टप्लेक्स और शॉपिंग सेंटर को लेकर करार किए जा रहे हैं।

6 स्क्रीन के साथ 1 मल्टीप्लेक्स सिनेमा

6 स्क्रीन के साथ 1 मल्टीप्लेक्स सिनेमा

गुजरात इन्डस्ट्रीज डिपार्टमेन्ट के एक अधिकारी के अनुसार, अगले साल महात्मा मंदिर के बगल में रेलवे स्टेशन और पांच सितारा होटल शुरू करने की योजना है। इस वाणिज्यिक क्षेत्र में 6 स्क्रीन के साथ 1 मल्टीप्लेक्स सिनेमा व शॉपिंग सेंटर भी होगा। शॉपिंग सेंटर में एयरपोर्ट की तरह ब्रांडेड कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

बोले हनुमान बेनीवाल, हम 36 कौम के लिए लड़ रहे हैं इसलिए गप्पू और पप्पू की पार्टी में नहीं गयाबोले हनुमान बेनीवाल, हम 36 कौम के लिए लड़ रहे हैं इसलिए गप्पू और पप्पू की पार्टी में नहीं गया

250 करोड़ का है प्रोजेक्ट

250 करोड़ का है प्रोजेक्ट

रेलवे मंत्रालय गांधीनगर रेलवे स्टेशन के एक्सपान्सन की 250 करोड़ की परियोजना को पूरा करने जा रहा है। यह परियोजना गुजरात विधानसभा और सचिवालय के समानांतर है, इसलिए एक व्यापार केंद्र भी बन सकता है। वहीं, वायब्रन्ट समिट में डेलीगेट्स के लिए पांच सितारा होटल में एकोमोडेट किया जाएगा। बिजनेसमैनों को अनुमान है कि शॉपिंग स्टॉल को स्थायी बनाने के कारण उसका लाभ डेलिगेट्स को मिल सकता है।

बिल्वपत्र के आकार का होगा पांच सितारा होटल

बिल्वपत्र के आकार का होगा पांच सितारा होटल

रेलवे स्टेशन में ट्रैक के उूपर बिल्वपत्र के आकार का पांच सितारा होटल बन रहा है। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर 105 मीटर चौड़ी फ्रेम बनाई गई है। होटल खंबों पर खड़ा किया गया है, जिसमें स्विमिंग पूल समेत 300 कमरे बनाये जा रहे हैं। पूरे स्टेशन में तीन बिल्डिंग होंगी और यह फूल की पंखुड़ियों के आकार की होंगी।

जमीं पर ही नहीं हवा और पानी में​ दिखेंगे प्रयाग-कुंभ के रंग, तैयार हुईं ऐसी लाजवाब पेंटिंग्स जमीं पर ही नहीं हवा और पानी में​ दिखेंगे प्रयाग-कुंभ के रंग, तैयार हुईं ऐसी लाजवाब पेंटिंग्स

होटल में तीन बड़े टावर होंगे

होटल में तीन बड़े टावर होंगे

यह होटल तीन केटेगरी में छह, आठ और दस मंजिल का होगा। कुल तीन टावर बनाए गए हैं। इसकी ऊंचाई जमीन से 65 मीटर है। इस होटल को महात्मा मंदिर के भवन से जोड़ा गया है, जो भारत और गुजरात सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

दुनिया की 7092 वीं दिवाली पर अयोध्या में हुईं ये खास तैयारियां, 3.35 लाख दीये की रोशनी में नहाई राम की नगरीदुनिया की 7092 वीं दिवाली पर अयोध्या में हुईं ये खास तैयारियां, 3.35 लाख दीये की रोशनी में नहाई राम की नगरी

Comments
English summary
Gandhinagar Railway Station with world-class amenities and 5 Star Hotel to be ready by 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X