अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 11 साल की बच्ची अहमदाबाद की कलेक्टर बनी, मां बोलीं- चाहती थी ये ख्वाब पूरा हो

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक बच्ची का ख्वाब जिला कलेक्टर ने पूरा किया। यहां 11 साल की बच्ची की इच्छा थी कि वो जिला कलेक्टर बने, अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सांगले ने उसे यह दिन दिखाया। इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संदीप सांगले ने बताया कि, बच्ची का नाम फ्लोरा असोदिया है और दुर्भाग्य से वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है। हाल ही में उसका हॉस्पिटल में अाॅपरेशन हुआ।

11 साल की बच्ची DM बनी

11 साल की बच्ची DM बनी

कलेक्टर संदीप सांगले बोले, "मैंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि फ्लोरा स्वस्थ हो और बड़ी होकर वो कलेक्टर ही बने।" फ्लोरा की कैंसर से जुड़ी सर्जरी के बारे में बात करते हुए अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सांगले ने कहा, अगस्त में उसकी सर्जरी हुई थी। वो हॉस्पिटल में थी। तब हमें मेक-ए-विश फाउंडेशन से एक संदेश मिला कि फ्लोरा कलेक्टर बनना चाहती है। जिसके बाद हमने फ्लोरा के माता-पिता से उसे एक दिन के लिए कलेक्टर बनाने के लिए संपर्क किया। हालांकि, उसके माता-पिता अनिच्छुक थे। माता-पिता ने कहा था कि, सर्जरी के बाद फ्लोरा की हालत बिगड़ी थी और उसे हॉस्पिटल में डॉक्टरों की देख-रेख में रहना था।"

Recommended Video

Ahmedabad: 11 साल की लड़की बनी एक दिन की कलेक्टर, Brain Tumor से पीड़ित है बच्ची | वनइंडिया हिंदी
केक खिलाया, माला पहनाईं

केक खिलाया, माला पहनाईं

सांगले बोले, "हम फ्लोरा के माता-पिता को राजी किया और हम उन्हें मनाने में सफल रहे। जब फ्लोरा से मिले तो वो खुश नजर आई। उसके सिर पर बाल नहीं बचे,क्योंकि सर्जरी हुई है।" उन्होंने कहा कि, "अब मैं प्रार्थना करता हूं कि फ्यूचर में यह कलेक्टर ही बने।"

देश में पहली बार 4 साल की कैंसर पीड़िता की माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी, पैर की हड्‌डी से जबड़ा बनायादेश में पहली बार 4 साल की कैंसर पीड़िता की माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी, पैर की हड्‌डी से जबड़ा बनाया

मां ने जाहिर किया डर

मां ने जाहिर किया डर

वहीं, फ्लोरा की मां सोनल बेन असोदिया भी मीडिया से रूबरू हुईं। सोनल बेन ने बताया, 'मेरी बेटी 7वीं में पढ़ती है और कलेक्टर बनना चाहती है। मगर..वो पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रही थी। अभी उसकी तबियत ज्यादा ठीक नहीं है..तो हमें इस बात का डर है कि वह अपना सपना पूरा कर पाएगी या नहीं। अहमदाबाद के िजला कलेक्टर साहब ने उसकी इच्छा पूरी की..वो एक दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी। उसका स्वागत किया गया। इससे खुशी मिली।"

English summary
Flora Asodia: 11 years Old Girl Becomes Ahmedabad Collector For a Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X