अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गांधी आश्रम जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप, 150 मिनट का दौरा, 25 हजार जवान तैनात

Google Oneindia News

अहमदाबाद. इस महीने भारत-यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। उनके अहमदाबाद कार्यक्रम से कुछ रिकॉर्ड भी बनेंगे, जिन्हें दुनिया देखेगी। ट्रंप की भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुगलबंदी के तौर पर भी देखी जाएगी, क्योंकि दोनों अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में भाषण देंगे। ट्रंप के रूप में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का यह पहला अधिकृत गुजरात दौरा है। 24 जनवरी को खुद ट्रंप भी पहली बार ही अहमदाबाद आ रहे हैं।

गांधी आश्रम जाने वाले पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट बनेंगे ट्रंप

गांधी आश्रम जाने वाले पहले अमेरिकी प्रेसिडेंट बनेंगे ट्रंप

गुजरात में ट्रंप करीब 3 घंटे रुकेंगे, जिसमें से लगभग एक घंटे का वक्त मोटेरो स्टेडियम में बीतेगा। ट्रंप यहां गांधी आश्रम दर्शन करने वाले भी पहले अमेरिकी राष्ट्रपति साबित होंगे। क्योंकि, अभी तक कोई अमेरिकी राष्ट्रपति यहां नहीं पहुंचा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के दर्शन कराने के लिए गांधी आश्रम-साबरमती के तीन पावन स्थलों की जानकारी भेजी गई है- हृदय कुंज, मीना कुटीर और मगन निवास।

केम छो ट्रंप: अहमदाबाद में दुनिया देखेगी मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी, आगे की सीटों पर बैठेंगे मुस्लिमकेम छो ट्रंप: अहमदाबाद में दुनिया देखेगी मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी, आगे की सीटों पर बैठेंगे मुस्लिम

इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाषण देंगे ट्रंप

इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाषण देंगे ट्रंप

मोदी-ट्रंप के दौरे के दौरान सुरक्षा कवच में 65 एसीपी, 200 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर सहित 25 हजार जवान तैनात रहेंगे। शी जिनपिंग, शिंजो आबे और नेतन्याहू के अहमदाबाद दौरे के वक्त भी इतने व्यापक सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। इतना ही नहीं, नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान भी सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में 120 डोर फ्रेम, 240 मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान अमेरिकी एजेंसियों के पास रहेगी। बता दें कि, करीब 15 दिन पहले ही मोटेरा को 300 जवानों ने सुरक्षा घेरे में लिया था।

मोटेरा: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ढ़ाई घंटे रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या हैं खासियतेंमोटेरा: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ढ़ाई घंटे रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या हैं खासियतें

पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात आएगा

पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात आएगा

गुजरात के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति यहां का दौरा कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि, नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम तो होगा ही, लेकिन बड़ा तथ्य यह भी है कि गुजरात पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिये यजमान बनेगा। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी मोटेरा में 800 करोड़ की लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

केम छो ट्रंप: पुलिसवैन के सिवाय कोई वाहन नहीं घुसेगा मोटेरा में, 2200 बसों की अलग व्यवस्था की गईकेम छो ट्रंप: पुलिसवैन के सिवाय कोई वाहन नहीं घुसेगा मोटेरा में, 2200 बसों की अलग व्यवस्था की गई

अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष होंगे

अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष होंगे

ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा दो दिनी होगी। वे साल 2014 के बाद अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष बन जाएंगे। उनसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यहां आ चुके हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

ट्रंप-मोदी का रोड शो होगा दुनिया में सबसे लंबा, हवाईअड्डे पर ही राष्ट्रपति को रिसीव करेंगे प्रधानमंत्रीट्रंप-मोदी का रोड शो होगा दुनिया में सबसे लंबा, हवाईअड्डे पर ही राष्ट्रपति को रिसीव करेंगे प्रधानमंत्री

Comments
English summary
Donald Trump to be 1st US President to visit Sabarmati, Read More on Trump in India, Namaste Trump in Ahmedabad's Motera stadium
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X