Covaxin: अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में शुरू हुआ फेज-3 का ट्रायल, क्या रहा मरीजों पर असर?
अहमदाबाद। कोरोना महामारी से पीड़ितों को बचाने के लिए देश में कई वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। एक वैक्सीन (Covaxin) के फेज-3 का ट्रायल अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में शुरू किया गया है। सोला सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पारुल भट्ट ने इस बारे में जानकारी दी। पारुल ने कहा, "जिन वॉलंटियर्स को इसका टीका लगाया गया है, उन्हें अभी तक किसी भी तरह की स्वास्थ्य दिक्कतों या लक्षणों की शिकायत नहीं है। वैक्सीन की डोज आज और ज्यादा लोगों को दी जाएगी। कई फेज में सफल ट्रायल होंगे, तब पब्लिक को पहुंचाई जाएगी।"

चार फेज में लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन का गुजरात में एक हजार से ज्यादा लोगों पर ट्रायल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कहना है कि, 'अभी यहां वैक्सीन का थर्ड ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। उसके पश्चात् वैक्सीन चार चरणों में वितरित की जाएगी। फर्स्ट फेज में ये फ्रंटलाइन वॉरियर्स अर्थात् डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी और अस्पतालकर्मियों को बंटेगी।सेकंड फेज में कोरोना वॉरियर्स अर्थात सफाई-कर्मियों, रेवेन्यू, पुलिस-कर्मियों को वितरित की जाएगी। वहीं, थर्ड फेज में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को, जिन्हें कोरोना संक्रमण ज्यादा होता है, उन्हें दी जाएगी। अंत में, चौथे फेज में को-र्मोबिड अर्थात् अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को चढ़ाएंगे।

बता दिया जाए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ही वैक्सीन को ध्यान में रखते हुए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की थी। उस मीटिंग में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हुए। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री रूपाणी ने कहा था, 'हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना-वैक्सीन के बारे में स्पष्ट किया है कि, इसे लेकर पारदर्शिता बरती जाएगी।

गुजरात में एक हजार लोगों पर चल रहा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, चार चरणों में बांटी जाएगी