अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैं फिनलैंड गई थी, लगता था कोरोना दूर है मुझसे, फिर सीने में जकड़न हुई..', अस्पताल में भर्ती सुमिति

Google Oneindia News

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद की सुमिति सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं। उनका इलाज चल रहा है। आइसोलेशन में रहते हुए उन्होंने अपने फेसबुक पर आपबीती लोगों से साझा की है। सुमिति ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं मार्च के शुरुआत में फिनलैंड गई थी। वहां मैंने पूरी सावधानी बरती, मास्क लगाती थी। दिन में बहुत बार हाथों को सैनिटाइज करती, कई बार हाथों को 30 सेकंड तक भी धुलती थी। ऐसे में मैं सोचती थी कि कोरोना वायरस मुझे भला कैसे छू सकता था? लेकिन वहां से स्वदेश वापसी के बाद जब 14 मार्च को आया हल्का बुखार आया तो मैंने घर में ही खुद को आइसोलेट कर लिया।'

'सोचा था खुद को फिनलैंड ट्रिप का गिफ्ट दूंगी, लेकिन..'

'सोचा था खुद को फिनलैंड ट्रिप का गिफ्ट दूंगी, लेकिन..'

'मेरा परिवार बड़ी सावधानी बरत रहा था। एक फिजिशन मुझे देखने आए और नॉर्मल फ्लू समझकर दवाएं दीं। उन्हें लगा कि मैं फिनलैंड के मानइस 15 डिग्री से सीधे भारत के 25 डिग्री तापमान में आ गई हूं, इसलिए ऐसा हुआ होगा। फिर 16 मार्च को मुझे हल्का कफ महसूस हुआ और सीने में उलझन होने लगी। मैंने अपनी दोस्त मीमांसा को फोन किया, तो उसने मुझे एसवीपी हॉस्पिटल बुला लिया। वहां मेरा कोरोना टेस्ट हुआ, जो पॉजिटिव निकला। मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।'

'कोरोना वायरस ने मेरा सीना जकड़ा'

'कोरोना वायरस ने मेरा सीना जकड़ा'

'अब बहुत बुरा फील हो रहा है। वायरस ने मेरा सीना जकड़ लिया था। मैं कहना चाहती हूं कि, प्लीज आप लोग अपना ध्यान रखिए, आपको बुखार हो या न हो। रिस्क न लें। अगर आपको लगता है कि आपको इस वायरस ने जकड़ लिया है तो पैनिक न हों। हमारे आसपास बेहद अच्छे डॉक्टर हैं, जो ऐसे हालात में हमारे साथ होंगे। जब तक कोरोना के मामले कम हैं, इसे आराम से हैंडल किया जा सकता है।'

'जरूरी है कि आप सतर्क रहें, टेस्ट कराएं'

'जरूरी है कि आप सतर्क रहें, टेस्ट कराएं'

'अन्य कई लोगों की तरह मुझे भी लगता था कोरोना वायरस मुझसे बहुत दूर है और मुझे ऐसा कुछ नहीं होगा। मैं बेफिक्र रही। मगर, जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो भर्ती होना पड़ा। वरना, मैंने 2020 की शुरूआत इस सोच के साथ की थी खुद को फिनलैंड ट्रिप का एक गिफ्ट दूंगी। इस कोरोना वायरस के बारे में मै 15 जनवरी से सुनती आ रही थी, जब यह वुहान में फैल रहा था। मगर, मुझे यह नहीं लगा कि, अपनी ट्रिप के दौरान मैं भी संक्रमित हो जाउंगी।'

कनिका कपूर झूठी हैं, उन्हें मुंबई में क्वारेंटाइन रहने के लिए बोला गया था, लेकिन वो लखनऊ भाग गईं: सीएमओकनिका कपूर झूठी हैं, उन्हें मुंबई में क्वारेंटाइन रहने के लिए बोला गया था, लेकिन वो लखनऊ भाग गईं: सीएमओ

Comments
English summary
Coronavirus Positive Girl From Ahmedabad Shares Her Experience, know what's said
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X