अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोनावायरस का कहर: चीन से अब तक लौटे 700 से ज्यादा गुजराती, राज्य में एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला

Google Oneindia News

अहमदाबाद. चीन में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है। वहां इसके 15 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और 300 से ज्यादा की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। चीन में रह रहे गुजरातियों की ही बात करें, तो अब तक 750 से ज्यादा गुजराती मूल के लोग सुरक्षित वतन लौट चुके हैं। राहत की बात यह है कि, राज्य में अब तक कोरोनावायरस के एक भी पॉजीटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है।

अब तक करीब 800 गुजराती चीन से लौटे

अब तक करीब 800 गुजराती चीन से लौटे

गांधीनगर, सुविधा केंद्र की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर तृप्ति व्यास ने बताया कि मंगलवार तक गुजरात लौटे लोगों में से 622 लोगों को एहतियाती चिकित्सा निगरानी में रखा गया है, जबकि 147 की निगरानी पूरी हो चुकी है। नॉवेल कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों से मंगलवार को 255 और गुजराती स्वदेश लौटे। जिनमें से सर्वाधिक 161 अहमदाबाद के रहने वाले हैं। साथ ही चीन से हाल ही लौटने वाले गुजरातियों की संख्या 769 हो गई है। अभी भी कई नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।

दो सप्ताह में पता लगता है कोरोना वायरस का

दो सप्ताह में पता लगता है कोरोना वायरस का

विशेषज्ञों के अनुसार, इस वायरस के लक्षण दिखने में दो सप्ताह तक का समय लगता है। संकट के हालात देखते हुए, अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में एहतियाती तौर पर 30 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड और 12 बेड का संबंधित आईसीयू तैयार किया गया है। यहीं पर चीन से आने वाले लोगों को लाया जाता है।

सरकार बरत रही अतिरिक्त सतर्कता

सरकार बरत रही अतिरिक्त सतर्कता

चीन, जापान व सिंगापुर में गंभीर बीमारी का यह वायरस पाए जाने के बाद भारत सरकार अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसी के तहत अलग-अलग देशों से आ रहे विमान यात्रियों की विशेषज्ञों द्वारा गहन थर्मल जांच का निर्देश दिया गया है।

कोरोनावायरस: चीन से अब तक लौटे 150 से ज्यादा गुजराती, किसी में इंफेक्शन की पुष्टि नहीं, जांचें जारीकोरोनावायरस: चीन से अब तक लौटे 150 से ज्यादा गुजराती, किसी में इंफेक्शन की पुष्टि नहीं, जांचें जारी

Comments
English summary
Coronavirus outbreak: more than 700 gujaratis returns to india from china due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X