अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हुई, सरकारी-निजी दफ्तर सूने, बाजारों में सन्नाटा

Google Oneindia News

अहमदाबाद. कोरोनावायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। यहां जिस गुजरात में हफ्तेभर पहले तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था, वहीं अब 13 मरीज पाए जा चुके हैं। शनिवार दोपहर तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में 13 ऐसे लोगों की पहचान हुई, जिनमें वायरस प्रवेश कर चुका था। वहीं, देश में यह संख्या 300 के करीब हो चुकी है। जिनमें 38 विदेशी नागरिक शामिल हैं। अकेले गुजरात की बात करें तो यहां सूरत और अहमदाबाद शहरों में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है। सरकारी और निजी दफ्तर सूने दिखाई दे रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा पसर गया है।

आज गांधीनगर में सर्वाधिक मामले सामने आए

आज गांधीनगर में सर्वाधिक मामले सामने आए

गुजरात के एक मंत्री ने पुष्टि की कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं।​ जिससे गुजरात में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि हाल ही में गांधीनगर से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। रूपाणी ने कहा कि गांधीनगर में पॉजिटिव केसेस मिलने वाले लोगों की हिस्ट्री विदेश यात्रा की है। ऐसा ही सूरत में हुआ, जहां लोग विदेश से लौटे थे और उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

बाजार, पार्क, सड़कों और दुकानों पर सन्नाटा

बाजार, पार्क, सड़कों और दुकानों पर सन्नाटा

राज्य के बड़े शहरेां में बाजार, चौक-चौराहे, पार्क, सड़कों और दुकानों पर सन्नाटा पसर गया है। यहां शिक्षण संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र, समारोह व सार्वजिनक संस्थाओं के बंद रहने से जनजीवन पर असर पड़ा है। वहीं, कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं भीड़भाड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थान, हाट बाजार, मॉल-शॉपिंग सेंटर आदि 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं।

स्कूलों में 31 मार्च तक अवकाश रहेगा

स्कूलों में 31 मार्च तक अवकाश रहेगा

कॉलेज, टीचिंग सेंटर, ट्यूशन क्लासेस, एमएमसी व जिला पंचायत के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 मार्च तक अवकाश रहेगा। ऐसे में लोग जरूरी काम से ही घरों से निकल रहे हैं।

डॉक्टरों व नर्स स्टाफ की छुट्टियां रद्द

डॉक्टरों व नर्स स्टाफ की छुट्टियां रद्द

यहां सिलवासा के अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाने की बात चल रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों व नर्स स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पर्यटन स्थलों पर भी होली के बाद होने वाली भीड़ नहीं है। धार्मिक स्थलों में भी बरती जाने लगी है। ईसाई समुदाय ने चर्च में प्रार्थना सभा बंद कर दी हैं। क्षेत्र के बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्ख्या में कमी आई है।

गुजरात: कोरोना से निपटने के लिए 3 और शहरों में खुलेंगी लेबोरेटरी, CM रूपाणी ने की समीक्षा बैठकगुजरात: कोरोना से निपटने के लिए 3 और शहरों में खुलेंगी लेबोरेटरी, CM रूपाणी ने की समीक्षा बैठक

English summary
Coronavirus Outbreak LIVE Updates: 6 New positive cases in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X