अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में बैंककर्मी ने कोरोना से दूर रहने का निकाला ये तोड़, IPS अफसर ने शेयर किया वीडियो

Google Oneindia News

अहमदाबाद. गुजरात में एक बैंककर्मी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऐसा गजब का तोड़ निकाला है कि, उसे देख लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। एक आईपीएस अफसर ने उसका वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर आईपीएस अफसर ने उसे सैल्यू​ट भी किया। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि, बैंकिंग खिड़की से कोई आवेदक अंदर कोई जमा या निकासी की पर्ची बढ़ाता है तो बैंक का सेवादार उस पर्ची को अंदर अपनी टेबल पर बैठे बैंककर्मी की ओर बढ़ाता है। बैंककर्मी ने हाथ में ग्‍लब्‍ज पहन रखे हैं और वे सेवादार से जमा या निकासी की पर्ची को चिमटे से पकड़ते दिख रहे हैं।

corona-fighters bank employees Safety Idea video shared by IPS officer Pankaj Nain

बैंककर्मी पर्ची को सिर्फ चिमटे से पकड़ते ही नहीं हैं, बल्कि उसे कोरोना मुक्त करने के लिए उस पर आयरन (इस्त्री) भी करते हैं। ऐसे में पर्ची पर प्रेस होने के बाद उसमें किसी वायरस के होने की गुंजाइश ही नहीं बचती। उसके बाद बैंककर्मी ग्‍लब्‍ज पहने हुए अपने हाथों से उस पर्ची पर आगे का काम करते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि, बैंककर्मी ने बगल की टेबल पर आयरन लगा रखा है। तो जैसे ही कोई पर्ची आती है, वो चिमटे से पकड़कर उस टेबल पर रखते हैं और फिर आयरन कर सामने के टेबल पर लाते हैं।


जिस आईपीएस अफसर ने इस वीडियो को शेयर किया, वह हरियाणा कैडर के आईपीएस पंकज नैन हैं। पंकज नैन ने अपने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। पंकज ने लिखा, 'इस बैंक कैशियर को सलाम। देखिए कैसे, सभी वायरस को मार रहे हैं।'

corona-fighters bank employees Safety Idea video shared by IPS officer Pankaj Nain

हाईटेंपरेचर से हो जाता है वायरस का खात्मा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोनावायरस 60 से 70 डिग्री सेल्सियस के तापमान तक नष्ट नहीं होता। इसे हाईटेंपरेचर के जरिए खत्म किया जा सकता है। ऐसे में जब कुछ वायरस तापमान बढ़ने के बाद नष्ट होते हैं, उसके पीछे तर्क ये है कि अगर कोई भरी गर्मी में छींका तो छींटे सतह पर गिर कर जल्दी सूख सकते हैं और कोरोना फैलने का संक्रमण कम हो सकता है।

गुजरात: 75 साल की वृद्धा ने दी कोरोना को मात, वेंटिलेटर की भी जरूरत नहीं पड़ी, ठीक होकर बोली- कहीं भी जा सकती हूंगुजरात: 75 साल की वृद्धा ने दी कोरोना को मात, वेंटिलेटर की भी जरूरत नहीं पड़ी, ठीक होकर बोली- कहीं भी जा सकती हूं

Comments
English summary
corona-fighters bank employee's Safety Idea video shared by IPS officer Pankaj Nain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X