अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'आयुष्‍मान भारत' से वंचित गुजरात का सबसे बड़ा अस्पताल, कार्डधारकों से भी पैसे मांग रहे थे कर्मचारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात में सरदार वल्‍लभभाई पटेल अस्‍पताल केंद्र सरकार की 'आयुष्‍मान भारत' योजना से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में इलाज कराने आने वाले आयुष्‍मान कार्ड धारकों से पैसे मांगे जाने की वजह से ऐसा किया गया है । यह भी कहा जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री अमृत योजना के तहत बी.पी.एल. कार्डधारकों को भी चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराना था, मगर इसमें भी घपला होने लगा। इन कारणों के चलते सरदार वल्‍लभभाई पटेल अस्‍पताल को अब केंद्रीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।

15 दिन पहले ही ऑपरेशन थियेटर भी बंद हो गए

15 दिन पहले ही ऑपरेशन थियेटर भी बंद हो गए

'आयुष्‍मान भारत' योजना से वंचित किए जाने के अलावा करीब 15 दिन पहले ही इस अस्‍पताल के चार ऑपरेशन थियेटर भी बंद कर दिए गए थे। ऑपरेशन थियेटर बंद होने के पीछे की वजह वहां बारिश का पानी भर जाना बताई गई। जिसके चलते एक सप्‍ताह तक मुख्य ऑपरेशन थियेटर बंद रहा।

गरीब जनता के लिए बना, लेकिन लुक कॉरपोरेट

गरीब जनता के लिए बना, लेकिन लुक कॉरपोरेट

अहमदाबाद में नगर निगम की स्थापना होने के बाद सरकार ने इस अस्पताल को बनवाया था। जिसे वीएस अस्पताल कहा गया, तब मकसद था शहर की गरीब जनता को स्वास्थ्य की सुविधायें मिल सके, लेकिन अब इस अस्पताल को कोर्पोरेट लुक दे दिया गया। 2019 में नवीनीकरण के बाद गरीब जनता को उनके लिये तय किये गये रेट भी देना पड़े। फिर, इसमें यह भी होने लगा कि कर्मचारी आयुष्‍मान कार्ड धारकों से भी पैसे मांगने लगे।

नए अस्पताल के निर्माण—कार्य में 750 करोड़ खर्च हुए

नए अस्पताल के निर्माण—कार्य में 750 करोड़ खर्च हुए

इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल अस्‍पताल का उद्घाटन किया था। मोदी ने ​इस अस्पताल का दौरा तब गुजरात वाइब्रेंट समिट के वक्त किया था। इस अस्‍पताल के निर्माण में तकरीबन 750 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह अस्पताल अहमदाबाद नगरपालिका (अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन) द्वारा बनवाया गया। यह अस्‍पताल शहर का हाई प्रोफाइल सरकारी अस्‍पताल माना जाता है।

पहली बार 1931 में अस्तित्व में आया यह अस्पताल

पहली बार 1931 में अस्तित्व में आया यह अस्पताल

इसे वीएस अस्पताल कहते हैं। गुजरात सरकार ने 1931 में वीएस अस्पताल का निर्माण किया था, फिर उसका विस्तार करके साबरमती रिवरफ्रंट तक ले जाया गया। 4.58 एकड जमीन में तीन टावरों में 1.10 लाख वर्ग मीटर के निर्माण के साथ उसे मिला दिया गया।

18 मंजिल हैं इस मल्टी स्पेश्यलिटी अस्पताल में

18 मंजिल हैं इस मल्टी स्पेश्यलिटी अस्पताल में

उद्घाटन से पहले इस अस्पताल को नये मल्टी स्पेश्यलिटी अस्पताल का लुक दिया गया। यह 18 मंजिलों की बिल्डिंग आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। जनवरी माह में यह अस्पताल लोगों के लिए इलाज के लिए शुरू हुआ।

इसमें एयर एंबुलेस की सुविधा भी

इसमें एयर एंबुलेस की सुविधा भी

इस सार्वजनिक अस्पताल में 18वीं मंजिल की छत पर पहली बार एयर-एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई, जहां इमरजेंसी में हेलीकॉप्टर भी लैंड हो सकता है। इस अस्पताल को चलाने के लिए सालाना 350 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की गई।

सरदार पटेल अस्पताल की अन्य खासियतें

सरदार पटेल अस्पताल की अन्य खासियतें

- 1.10 मिलियन वर्ग मीटर चौड़ा निर्माण, 18 फुटबॉल मैदानों के बराबर
- रात में हेलीकॉप्टर प्राप्त करने के लिए जर्मन तकनीक वाली HAP लाइट्स
- भवन निर्माण में 582 करोड़, चिकित्सा उपकरणों की लागत 168 करोड़
- 2000 टन क्षमता का एसी प्लांट
- 7.5 mW बिजली सबस्टेशन

न्यूरोमिक ट्यूब सिस्टम के 90 स्टेशन

न्यूरोमिक ट्यूब सिस्टम के 90 स्टेशन

12 करोड़ की 3 टेस्ला एमआरआई मशीनें
128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन
जनरल वार्ड में एक दिन के 300 रुपये में दो समय के खाने की सुविधा
सेमी स्पेशल रूम का 1500 रु, डीलक्स रूम का 2000 रु
दो बिस्तरों के बीच, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगस विदेशी पर्दे

प्रत्येक सामान्य वार्ड के साथ एक अलग वार्ड

प्रत्येक सामान्य वार्ड के साथ एक अलग वार्ड

18 वीं मंजिल पर, 357 छात्र स्क्रीन पर ऑपरेशन के संचालन को देख पाएंगे
दो तरह से ऑडियो विजुअल संचार सुविधा
20 उच्च गति लिफ्ट जो रोगी के साथ बिस्तर में परिवर्तित हो सकते हैं
18 मंजिल में 8 सीडी, 24 लिफ्ट, दो रैंप
32 ऑपरेशन थियेटर

600 सीसीटीवी कैमरे

600 सीसीटीवी कैमरे

1500 बिस्तर की क्षमता, 139 आईसीयू बिस्तर
22 खंड, 90 ओपीडी परामर्श कक्ष
550 रेजिडेंट डॉक्टर क्वार्टर
गर्ल्स हॉस्टल, बॉयज़ हॉस्टल

यह भी पढ़ें: सरदार पटेल की मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5000 आदिवासी, हाईकोर्ट भी नहीं रोक रहा सरकार कोयह भी पढ़ें: सरदार पटेल की मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5000 आदिवासी, हाईकोर्ट भी नहीं रोक रहा सरकार को

Comments
English summary
Ahmedabad: VS Hospital staff asking for money from Ayushman card holders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X