अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद: देश के पहले हेरिटेज सिटी के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दे रही सरकार

Google Oneindia News

Gujarat News, अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन अगले साल इतना मॉडर्न हो जाएगा कि दुनिया के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में गिना जाएगा। यूनेस्को द्वारा हेरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने के बाद से इस शहर को हेरिटेज लुक दिया जा रहा है। अहमदाबाद रेलवे डिवीजन ने शहर के स्मारकों और प्रमुख इमारतों की साज-सज्जा से प्रेरणा ली है, ताकि रेलवे स्टेशन खास हो सके।

एयरपोर्ट जैसा लुक मिलेगा रेलवे स्टेशन को

एयरपोर्ट जैसा लुक मिलेगा रेलवे स्टेशन को

सरकार का मानना है कि हमारे रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दिया जाए तो यात्रियों के लिये बड़ी सहूलियत रहेगी। ऐसे में गुजरात सरकार ने अब तक 12 से अधिक बस स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक दिया है। रेलवे प्रशासन के अहमदाबाद के साथ गांधीनगर के रेलवे स्टेशन का भी रिनोवेशन करने की योजना बनाई है, जो 2019 तक यात्रियों के लिये पूर्ण रूप से कार्यान्वित हो जायेगा।

यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल

यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल

कालूपुर स्थित रेलवे स्टेशन की इमारत के केंद्र में सिदी सैय्यद मस्जिद की प्रसिद्ध खिड़की की नक्काशी को जोड़ा जाएगा। प्रवेश और निकास द्वार दोनों पर तीन-दरवाजा जैसे तीन दरवाजे बनाए जाएंगे। शहर के जो प्राचिन स्थल हैं, उनकी प्रतिकृतियां स्टेशन के साथ जोड़ी जायेंगी। जैसे कि सरखेज के रोजा जैसे पिलर्स यहां बनायें जायेंगे। इस रिनोवेशन में यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल भी रखा गया है। साथ ही में पार्किग की समस्या थी, उन्हें भी सुलझाया गया है। रेलवे प्लेटफोर्म से ही यात्रियों को बीआरटीएस मिल जाये ऐसी प्लानिंग की है।

सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे

सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे

नए युग के साथ कदम मिलाने के लिये स्टेशन में लघु ट्रेन मॉड्यूल के साथ कई सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। रेलवे से संबंधित इन्फर्मेशन दिखाने के लिए पुराने बुकिंग क्षेत्र में 15x8 फीट की एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएगी। स्टेशनों पर खाली सीढ़ियों में 3-डी पेंटिंग होंगी और इंटीरियर में झूमर होंगे। प्लेटफोर्म में कुल 11 एक्सेलेटर्स होंगे, जो जल्द ही शुरू हो जायेंगे।

90 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना तैयार

90 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना तैयार

अहमदाबाद के डिवीजनल रेलवे मैनेजर दिनेश कुमार ने कहा है कि हम अभी भी इस विषय को अंतिम रूप देने में लगे हैं। हमने इसे शहर की विरासत स्मारकों पर आधारित बनाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने 90 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना तैयार की है। पुनर्विकास योजना को विभिन्न क्षेत्रों को सौंपा गया है। इन स्टेशनों पर प्रतिदिन 50,000 से अधिक लोगों का आवागमन होता है।

अहमदाबाद देश का पहला हेरिटेज सिटी

अहमदाबाद देश का पहला हेरिटेज सिटी

देश का पहला हेरिटेज सिटी अहमदाबाद का रेलवे स्टेशन रिनोवेशन के बाद हेरिटेज लुक में दिखाई देगा। अभी प्लेटफोर्म-1 को रिनोवेट किया जा रहा है, जो अगले 50 दिनों तक बंद रहेगा। इस प्लेटफॉर्म को पार करने वाली सब ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म पर डायवर्ट किया गया है। प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट का उपयोग किया जाएगा। रेलवे मंत्रालय ने इस बदलाव के लिये 30 करोड रुपये की लागत लगाई है।

रेल और रोड नहीं, अब सी-प्लेन से पहुंचेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, देश में पहली बार हो रहा ऐसारेल और रोड नहीं, अब सी-प्लेन से पहुंचेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, देश में पहली बार हो रहा ऐसा

English summary
Ahmedabad railway station to build alike-airport by Indian ralway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X