अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नित्यानंद आश्रम विवाद में 2 संचालिकाएं पकड़ीं, प्रमोशनल एक्टिविटी के नाम पर बच्चों से करोड़ों लिए

Google Oneindia News

अहमदाबाद। विवादास्‍पद गुरु नित्‍यानंद के अहमदाबाद स्थित आश्रम एवं होस्टल में बच्चों से प्रमोशनल एक्टिविटी के नाम पर 1 से 7 करोड़ रुपए तक लिए जाते थे। यह रकम बच्चों के माता-पिता, यानी कि अनुयायियों से आती थी। वहीं, कई युवतियों को उनके घरों से दूर भी रखा जाता था। ताजा विवाद पुष्पक सिटी में बच्चों को छिपाए रखने को लेकर हुआ। इस मामले में विवेकानंद पुलिस ने आश्रम की दो संचालिकाओं प्राण प्रिया और पियतत्वा को पकड़ा है। बीते दिनों पुलिस की जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ था कि बेंगलुरू की रहने वाली एक युवती को नित्‍यानंद के कर्मियों ने कैरीबियन देश त्रिनिनाद पहुंचा दिया है। वहां से उस युवती ने स्काइप के जरिए मैसेज किए। उस युव​ती के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है।

प्राण‍िप्रया व पियतत्वा पुलिस ने पकड़ लीं

प्राण‍िप्रया व पियतत्वा पुलिस ने पकड़ लीं

युवती के परिजनों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने नित्यानंद और उसकी दो सेविकाओं पर गुजरात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। साथ ही युवती की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद स्थित आश्रम से युवतियों के गुम होने के मामले में बेंगलुरू के दंपत्ति की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज हुआ। दंपति ने शिकायत की थी कि स्‍वामी नित्‍यानंद और दो सेविकाएं प्राण‍िप्रया व पियतत्वा पर युवतियों से मारपीट करने, अपहरण, बंधक बनाने एवं चाइल्‍ड लेबर एक्‍ट के तहत कस दर्ज किया जाए। पुलिस ने पता किया कि गुम हुई युवतियों में से एक 21 वर्षीय युवती त्रिनिदाद में है।

कर्नाटक के दंपति की 4 संतानें बंधक बनाईं?

कर्नाटक के दंपति की 4 संतानें बंधक बनाईं?

अहमदाबाद रूरल पुलिस एसपी आरवी अंसारी ने बताया कि आश्रमवासियों के खिलाफ बच्‍चों को बंधक बनाने व दुर्व्‍यवहार करने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई। कर्नाटक के दंपत्ति ने 2 नवंबर को शिकायत की थी कि ''हमारी नित्‍यानंद आश्रम में श्रद्धा थी, इसलिए 6 माह पहले अपनी 3 बेटियों और 1 बच्चे का बेंगलुरू के आश्रम में प्रवेश कराया था। उन्हें हमारी स्वीकृति के ही अहमदाबाद ले जाया गया था।'' जिस पर पुलिस ने 2 संतानों को तो उनके चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन 2 लड़कियां अभी उनके कब्‍जे में है। जिनमें से एक युवती के अफ्रीका के त्रिनिदाद में होने की बात कही जा रही है।

करणी सैनिकों ने किया था आश्रम के बाहर विरोध

करणी सैनिकों ने किया था आश्रम के बाहर विरोध

युवतियों के गुम होने का पता चलने पर अहमदाबाद में करणी सेना ने नित्‍यानंद के आश्रम के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं, उन युवतियों के परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पीड़ित दंपति का आरोप है कि उनकी बेटी की या तो हत्या कर दी गई या फिर नित्यानंद उसे विदेश भगा ले गया है। अथवा उसे बंधकर बनाकर कहीं रखा जा रहा है।

क्या पुलिस ने आश्रम को क्लीनचिट दे दी?

क्या पुलिस ने आश्रम को क्लीनचिट दे दी?

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गुजरात में अहमदाबाद स्थित नित्यानंद आश्रम और इसकी ओर से गुरूकुल मॉडल पर संचालित आवासीय विद्यालय को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच पुलिस ने आश्रम को क्लीनचिट् दे दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि नित्यानंद और उसकी सेविकाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पढ़ें: गुजरात में नित्यानंद के आश्रम से युवतियां गुम, बेंगलुरू के दंपत्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमापढ़ें: गुजरात में नित्यानंद के आश्रम से युवतियां गुम, बेंगलुरू के दंपत्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

Comments
English summary
Ahmedabad: Nityanand Ashram Controversy, 2 arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X