अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद में फिर बढ़ने लगे कोरोना-मरीज, संख्या 46,268 पहुंची, जानिए अस्पतालों का हाल

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। दिवाली के बाद तो यहां संक्रमण और तेजी से फैल रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। संक्रमितों का कुल आंकड़ा 46,268 पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों की तादाद 3,300 है। अब तक 1,952 लोग यहां दम तोड़ चुके हैं। वहीं, अब संक्रमण के नए मामले बढ़ने की आशंका जताते हुए राज्य सरकार ने फिर कर्फ्यू लगा दिया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि, अहमदाबाद शहर में शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई है।

After diwali, Covid-19 Patients Increased again In ahmedabad , Total number reaches 46268, know the status

Recommended Video

Coronavirus: Ahmedabad में आज से Night Curfew,रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू | वनइंडिया हिंदी

अहमदाबाद: 41016 लोग कोरोना मुक्त हुए
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद शहर में अब तक 41,016 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। हालांकि, नए मरीजों को देखते हुए यहां असारवा स्थित सिविल कैंपस के किडनी और कैंसर अस्पतालों में कोविड वार्ड तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, 1200 बेड वाले सिविल अस्पताल परिसर में भी करीब 725 बेड पर मरीज उपचाराधीन हैं। इस बारे में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश मोदी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कोविड अस्पताल में 723 पलंगों पर मरीज कोरोना का उपचार ले रहे हैं। फिलहाल पौने 500 के आसपास बेड खाली हैं।

कोरोना मरीजों के लिए कितने हैं अस्पताल?
बता दें कि, अहमदाबाद शहर के सात सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। इनके अलावा यहां 72 प्राइवेट हॉस्पिटल भी कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार किए गए थे। महानगर पालिका द्वारा हाल ही बताया गया था कि, प्राइवेट हॉस्पिटलों में 2254 बेड उपलब्ध हैं। जिनमें से 2076 बेडों पर फिलहाल मरीजों को रखा गया है। इन अस्पतालों में 781 आइसोलेशन बेड भी हैं। हाई डिपेन्डेंसी बेड की संख्या यहां 784 है। बिना वेंटिलेटर के 350 आईसीयू बेड हैं। साथ ही वेंटिलेटर के साथ 161 आईसीयू बेड हैं।​ जिनमें 13 खाली हैं।

गुजरात में घटकर 12,356 रह गए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 91.5% हुआ, अब तक 68.7 लाख टेस्टगुजरात में घटकर 12,356 रह गए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 91.5% हुआ, अब तक 68.7 लाख टेस्ट

57 घंटे के कर्फ्यू क्या दुकानें खुली रहेंगी?
यहां कर्फ्यू के दौरान सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी। कर्फ्यू के बारे में अहमदाबाद के कोविड इन्चार्ज व अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि, सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के निर्देशानुसार यह फैसला लिया गया। जिसके अंतर्गत शनिवार और रविवार का पूरा दिन कर्फ्यू रहेगा। यह अवधि 57 घंटे की होती है।

Comments
English summary
After diwali, Covid-19 Patients Increased again In ahmedabad , Total number reaches 46268, know the status
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X