अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 2020 तक तैयार होंगे 2000 नए स्टार्टअप्स, 10000 छात्रों की मौजूदगी में रूपाणी ने की घोषणा

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात में अगले वर्ष तक 2000 से ज्यादा नए स्टार्टअप्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए यहां स्टूडेंट स्टार्टअप पॉलिसी बनाकर राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। अहमदाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के दो दिवसीय आईएसटीई (INDIAN SOCIETY FOR TECHNICAL EDUCATION) कन्वेंशन में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने यह घोषणा की है। रूपाणी ने वार्षिक सम्मेलन (iste annual convention 2019) में देशभर के 10,000 छात्रों की मौजूदगी में कहा कि सरकार खुद युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित करेगी।

21st ISTE Students National Convention on 29th - 30th January

युवाओं के लिए 50 करोड़ का इनोवेशन फंड
बकौल विजय रूपाणी, गुजरात के युवाओं ने सफल स्टार्टअप परियोजनाओं के लिए उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। जो स्टार्टअप फेल हो जाते हैं, उनके प्रति सरकार विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए हम इजरायल का सहयोग भी ले रहे हैं। युवाओं के लिये 50 करोड़ रुपये का इनोवेशन फंड भी जारी किया है।

 गुजरात में तैयार हुआ सत्याग्रह स्मारक, गांधीजी की 150वीं जयंती पर मोदी करेंगे उद्घाटन, 15 एकड़ में सौर वृक्ष से नमक की झील तक इतना कुछ है इसके अंदर गुजरात में तैयार हुआ सत्याग्रह स्मारक, गांधीजी की 150वीं जयंती पर मोदी करेंगे उद्घाटन, 15 एकड़ में सौर वृक्ष से नमक की झील तक इतना कुछ है इसके अंदर

21st ISTE Students National Convention on 29th - 30th January

क्या है ISTE?
आईएसटीई (INDIAN SOCIETY FOR TECHNICAL EDUCATION) राष्ट्रीय क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा से जुड़ा एक स्वायत्त संगठन है। देशभर के 4770 इंजीनियरिंग कॉलेज इसके सदस्य हैं और सालाना लाखों युवाओं का नामांकन करती हैं। यह संस्था तकनीकी नवाचारों को प्राथमिकता देने के लिए जानी जाती है। हाल ही छात्रों ने 70 से ज्यादा तरह के कंपटीशन में अपने तकनीकी-वैज्ञानिक ज्ञान कौशल की श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।

21st ISTE Students National Convention on 29th - 30th January

इजरायली स्टार्टअप्स के मामले में दुनिया में टॉप पर
बता दें कि, प्रति व्यक्ति स्टार्टअप राजस्व में इजरायल दुनिया में शीर्ष पर है। इसीलिए गुजरात सरकार ने इज़राइल की मदद से युवाओं के आई-क्रिट और स्टार्टअप के क्षेत्र में सहयोग लेने पर विचार किया। इसके जरिए सरकार, नवाचारों को सुसज्जित कर सकती है। हाल ही में, गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने 132 स्टार्टअप को सपोर्ट दिया। पेटेंट के रजिस्ट्रेशन के लिए भी यह यूनिवर्सिटी काम कर रही है।

यहां है देश का एकमात्र पोलिंग बूथ जो केवल एक शख्स के वोट के लिए खुलता है, हर चुनाव में होती है 100% वोटिंगयहां है देश का एकमात्र पोलिंग बूथ जो केवल एक शख्स के वोट के लिए खुलता है, हर चुनाव में होती है 100% वोटिंग

Comments
English summary
21st ISTE Students National Convention on 29th - 30th January
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X