आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ताजमहल में ट्रंप: इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मोहब्बत की निशानी देखने आए, खूब फोटो खिंचवाए

Google Oneindia News

आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे।इसके बाद उन्होंने प्यार की निशानी 'ताज महल' देखने के लिए आगरा की उड़ान भरी। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी ताज का दीदार करने आईं। ट्रंप अमेरिका के तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो ताजमहल देखने आगरा आए हैं। ट्रंप से पहले वर्ष 2000 में बिल क्लिंटन और 1959 में ड्वाइट आइजनहॉवर यहां आ चुके हैं। अमेरिका के अलावा रूस,​ ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस और तुर्की समेत और भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल का दीदार कर चुके हैं। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटिश प्रिंसेस डायना भी शामिल हैं।

रूस से व्लादिमीर पुतिन भी पत्नी के साथ आए थे

रूस से व्लादिमीर पुतिन भी पत्नी के साथ आए थे

रूस में करीब 20 साल की सत्ता में रह चुके व्लादिमीर पुतिन भी आगरा आ चुके हैं। यहां उन्होंने अपनी पत्नी लुडमीला के साथ ताजमहल देखा। दोनों साल 2000 में अपनी भारत यात्रा के दौरान यहां आए थे। हालांकि, इसके तीन साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। तब से रूसी राष्ट्रपति पुतिन अकेले हैं और उनकी गर्लफ्रेंड को भी दुनिया ने नहीं देखा।

वर्ष 2006 में चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने देखा ताज

वर्ष 2006 में चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने देखा ताज

वर्ष 2006 में तत्कालीन चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ और उनकी पत्नी लियू योंगक्वांग ने अपनी भारत यात्रा के दौरान आगरा का दौरा किया। यहां दोनों ने प्रेम के स्मारक 'ताजमहल' के सामने पोज दिया। हू जिंताओ के अलावा चीन के प्रधानमंत्री भी यहां आ चुके हैं।

जॉर्ज बुश ने पत्नी बारबरा बुश के साथ ताज निहारा

जॉर्ज बुश ने पत्नी बारबरा बुश के साथ ताज निहारा

वर्ष 1984 में 13 मार्च को अपनी भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जॉर्ज जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने ताजमहल देखा। उनकी पत्नी बारबरा बुश भी उनके साथ आगरा आईं। बुश बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति भी बने।

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी

वर्ष 2008 में जब फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोला सरकोजी भारत यात्रा पर पहुंचे, तब कार्ला ब्रूनी भी उनके साथ थीं। हालांकि, तब तक दोनों की शादी नहीं हुई थी, तो किसी भी औपचारिक कार्यक्रम में वे साथ नहीं जा सकते थे। सरकोजी ने तब बेंच पर बैठकर अकेले तस्वीर ही खिंचवाई।

अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन

अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन

अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी ताजमहल देख चुके हैं। वे वर्ष 2000 में आगरा आए, तब उन्होंने कहा था कि आज मुझे एहसास हुआ कि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं। एक वो जिन्होनें ताज देखा है और दूसरे वो जिन्होंने ताज नहीं देखा। इस दुनिया में ताज से खूबसूरत इमारतें हो सकती हैं, लेकिन उनमें से कोई ताज नहीं। बता दें कि, क्लिंटन बेटी चेल्सिया के 14वें बर्थडे पर ताज देखने पहुंचे थे।

कनाडा के प्रधानमंत्री ताज देखते हुए

कनाडा के प्रधानमंत्री ताज देखते हुए

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फरवरी 2018 में अपने परिवार सहित भारत की यात्रा पर आए। ताजमहल के अलावा वे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी गए।

ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ने देखा ताज

ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना ने देखा ताज

वर्ष 1992 में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना अकेली ही ताजमहल पहुंचीं। प्रिंस चार्ल्स के साथ ना होने पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, अच्छा होता अगर वो भी यहां होते। यह तस्वीर लिए जाने के दस महीने बाद दोनों के अलग होने की खबर आई।

Recommended Video

US President Agra visit: Donald Trump ने किया ताज का दीदार | वनइंडिया हिंदी
सबसे सुंदर जोड़ी ने खिंचवाई ताज में फोटो

सबसे सुंदर जोड़ी ने खिंचवाई ताज में फोटो

वर्ष साल 2016 में जब दुनिया की सबसे ज्यादा चाही जाने वाली जोड़ी (केट और विलियम) ताजमहल पहुंची, तो सबके लिए प्रिंस विलियम की मां राजकुमारी डायना की याद ताजा हो गयी। प्रिंस विलियम और केट की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी।

ताज देखे बिना रह नहीं पाए फ्रांस के राष्ट्रपति

ताज देखे बिना रह नहीं पाए फ्रांस के राष्ट्रपति

फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों भी मार्च 2018 में पत्नी ब्रिगिट के साथ ताजमहल पहुंचे। मैक्रों 40 साल के हैं, जबकि उनकी पत्नी की 64 की। मगर, मोहब्बत की इस निशानी के सामने दोनों को एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिताते हुए देखा गया, तो खूब चर्चा हुई।

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भी आए

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भी आए

व्लादिमीर पुतिन के खास दोस्त दिमित्री मेदवेदेव, जिन्होंने हाल ही रूस में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, वो भी ताजमहल देख चुके हैं। दिमित्री मेदवेदेव तब रूस के राष्ट्रपति थे और भारत यात्रा के दौरान उन्होंने ताजमहल देखा।

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री ने बीवी संग फोटो खिंचाई

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री ने बीवी संग फोटो खिंचाई

तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री बुलेंट एसेविट 2 अप्रैल 2002 को आगरा आए। इस दौरान उनकी पत्नी रहसन साथ थीं। दोनों ताजमहल के सामने तस्वीरें क्लिक करवाते हुए देखे गए।

स्वीडन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी

स्वीडन के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी

स्वीडिश प्रधानमंत्री फ्रेड्रिक रेनफेल्ट और फर्स्ट लेडी फिलिप्पा रेनफेल्ट ने भी आगरा में ताजमहल का दौरा किया।

फेसबुक के सीईओ भी आए ताजमहल देखने

फेसबुक के सीईओ भी आए ताजमहल देखने

फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क ज़करबर्ग भी ताजमहल देख चुके हैं। उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान ये फोटो खिंचवाया।

ताजमहल 12:30 बजे से बंद, इसे देखने वाले ट्रंप तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति, 3000 कलाकार करेंगे स्वागतताजमहल 12:30 बजे से बंद, इसे देखने वाले ट्रंप तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति, 3000 कलाकार करेंगे स्वागत

Comments
English summary
Donald Trump in Taj Mahal: See World leaders who visited the iconic monument of love
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X