आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

USA कराटे चैंपियनशिप में आगरा की सुप्रिया ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतकर बढ़ाया शहर का मान

Google Oneindia News

Agra news, आगरा। यूएसए कराटे चैम्पियनशिप में आगरा के देहात बाह के पुरा चुन्नीलाल गांव की बेटी सुप्रिया जाटव(Supriya Jatav) ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। भारत की इस बेटी ने कराटे में एसा दमखम दिखाया कि सभी प्रतिद्वंद्वी चारों खाने चित हो गए। सुप्रिया एलीट(elite) डिवीजन में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली कराटेबाज बनी हैं। 2020 के ओलम्पिक में दमखम दिखाने की तैयारी कर रहीं सुप्रिया जाटव के परिवार बेहद खुश और फक्र महसूस कर रहे हैं।

यूएसए की खिलाड़ी को एकतरफा हराया

यूएसए की खिलाड़ी को एकतरफा हराया

आगरा के बाह के पुरा चुन्नीलाल गांव के अमर सिंह और मीना देवी की बेटी सुप्रिया जाटव ने कराटे में अपना सफर गुजरात के अहमदाबाद से शुरू किया था। वह मध्य प्रदेश के भोपाल में मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद की अकादमी का प्रतिनिधित्व कर रही सुप्रिया जाटव ने लॉस वेगास(Las Vegas) में स्पर्धा के सीनियर एलीट 61 किलोग्राम श्रेणी में फाइनल राउंड में यूएसए की खिलाड़ी को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और भारत की पहली कराटेबाज बन गईं। जिसने एलीट डिवीजन के फाइनल में जगह बनाई और स्वर्ण पदक जीता।

कॉमनवेल्थ में भी मारी बाजी

कॉमनवेल्थ में भी मारी बाजी

इससे पहले सुप्रिया ने 7-3 से ब्राजील को दूसरे राउंड में 7-6 से मेक्सिको और तीसरे राउंड में कोलंबिया की खिलाड़ी को 2-2 (अंको के आधार पर) से परास्त किया। सुप्रिया ने कुमीते की टीम फाइट में रजत भी जीता। उसकी उपलब्धि पर पिता अमर सिंह, मां मीना ने खुशी का इजहार कर कहा कि उनको अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस होता है। इससे पहले वह दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।

सालों से जीत रहीं पदक

सालों से जीत रहीं पदक

सुप्रिया को नेपाल में वेस्ट कराटेबाजज का खिताब मिला था। लगातार 14 साल से नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रही थीं। पुरा चुन्नीलाल में सुप्रिया की उपलब्धि पर ताऊ बैनीराम और ताई द्रोपदी की आंखों में आंसू छलक पड़े। चुन्नीलाल गांव आई थी। बेटियों को खेल के प्रति मोटीवेट किया था। गांव में आना जाना बना रहता है। उन्होंने कहा कि सुप्रिया पर परिवार को नाज है। गांव में लोगों ने सुप्रिया जाटव की उपलब्धि पर खुशी का इजहार कर उसे और उसके परिवार को बधाई दी है।

<strong>ये भी पढ़ें-जब राज बब्बर का हेलीकॉप्टर लैंड करते समय हुआ नजर से ओझल! वीडियो में देखिए</strong>ये भी पढ़ें-जब राज बब्बर का हेलीकॉप्टर लैंड करते समय हुआ नजर से ओझल! वीडियो में देखिए

English summary
Supriya jatav wins gold medal in USA karate championship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X