आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्कूल फीस भरने के लिए सड़क पर मास्क बेचने को मजबूर हुए छात्र, पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

Google Oneindia News

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू हो गया। करीब तीन महीने बिना कामकाज के घर रहने के कारण लोगों के ना सिर्फ रोजगार खत्म हुए, बल्कि परिवार के भरण पोषण के लिए दो जून की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में स्कूलों का सितम और देखने को मिल रहा है। ज्यादातर स्कूल बकाया फीस भरने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों पर दबाब बना रहे हैं। इसी दबाव को लेकर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले दो मासूम भाई ब्याज पर कर्ज लेकर सड़क किनारे मास्क, दस्ताने बेचने को मजबूर हो गए हैं। छात्रों ने पीएम मोदी और सीएम योगी से फीस माफ करने की गुहार लगाई है।

Recommended Video

स्कूल फीस भरने के लिए सड़क पर मास्क बेचने को मजबूर हुए छात्र, पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार
स्कूल वाले फीस भरने के लिए बना रहे दबाव

स्कूल वाले फीस भरने के लिए बना रहे दबाव

गोपालपुरा में रहने वाला वेदप्रकाश फोटोग्राफी कर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं। वेद प्रकाश के तीन बेटे हैं। दो बेटे आगरा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं। बड़ा बेटा कक्षा 8 में और छोटा बेटा कक्षा 4 में पढ़ता है। कोरोना महामारी के कारण देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन से वेदप्रकाश का काम बंद हो गया। घर में जो कुछ जमा पूंजी थी वो तीन महीने में खर्च हो गई। इस दौरान बेटों के स्कूल से तीन महीने की बकाया फीस भरने के लिए फोन और मैसेज आने लगे कि अपनी फीस जल्दी जमा करा दीजिए, लेकिन वेद प्रकाश पर फीस भरने की बात तो दूर उस पर परिवार का पेट भरने का भी इंतजाम नहीं था, जिससे पूरा परिवार अवसाद में आ गया।

सड़क पर मास्क और दस्ताने बेच रहे छात्र

सड़क पर मास्क और दस्ताने बेच रहे छात्र

केंद्रीय विद्यलाय में पढ़ने वाले दोनों मासूम छात्रों ने अपने किसी परिचित से कुछ रुपए उधार लिए और उन पैसों से मास्क, हाथों के दस्ताने, जैसे सामान खरीदकर लाए और बाजार में सड़क किनारे लगाकर बिक्री शुरू कर दी। अब ये दोनों सगे मासूम भाई सड़क पर आने वाले लोगों को रोककर रोककर मास्क बेच रहे हैं, जिससे इनकी स्कूल की फीस भर सके। सड़क पर जब कोई नहीं दिखता तो ये दोनों मासूम छात्र बस स्टॉपेज पर बैठकर अपनी पढ़ाई भी पूरी करते हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई गुहार

छात्र ने बताया कि कोरोना के कारण पिता का काम बंद हो गया है, स्कूल वाले फीस भरने के लिए दबाब बना रहे हैं, जिसके कारण मास्क बेचने को मजबूर हुए हैं। इन दोनों मासूम भाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल की फीस माफ करने की गुहार लगाई है।

प्रियंका गांधी ने UP सीएम पर फिर बोला हमला, कहा- आगरा में कोरोना से मृत्युदर डराने वालीप्रियंका गांधी ने UP सीएम पर फिर बोला हमला, कहा- आगरा में कोरोना से मृत्युदर डराने वाली

Comments
English summary
Students selling masks and gloves to pay school fees in agra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X