आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ताजमहल में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा

Google Oneindia News

Agra News, आगरा। मुगल बादशाह शाहजहां के 364 वे उर्स के समापन पर गुरुवार शाम को पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार अज्ञात युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकमा दर्ज उसकी तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ताजमहल के गेट पर अजान को लेकर विवाद हो गया था।

1221 मीटर लंबी चादर चढ़ाई

1221 मीटर लंबी चादर चढ़ाई

शाहजहां के 364वें उर्स के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को ताजमहल में अमन की दुआओं के साथ सतरंगी चादर चढ़ाई गई। यह चादर 1,221 मीटर लंबी है। पिछले साल 1,111 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई थी। आपको बता दें कि 1221 मीटर लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर भूमिगत कक्ष में शहंशाह की शान में पेश की गई। ढोल-नगाड़ों के साथ सतरंगी चादर चढ़ाने के लिए लंबा जुलूस निकाला गया। सतरंगी चादर ने पूरे ताज को अपने आगोश में ले लिया। इसके पहले सुबह कुलशरीफ और कुरानख्वानी के बाद दोपहर में चादरपोशी और गुलपोशी के साथ पंखे चढ़ाने का कार्यक्रम हुए।

 लगे पाकिस्तना जिंदाबाद के नारे

लगे पाकिस्तना जिंदाबाद के नारे

शाहजहां के उर्स के समापन पर ताजमहल में कुछ युवकों ने पाक समर्थक नारे लगा दिए। थोड़ी ही देर में इसका वीडियो वायरल हुआ तो सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा

एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया को बताया कि वीडियो के आधार पर एक युवक को चिंहित कर उसके खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिल्हाल आरोपी अभी फरार है, जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आपको बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

पहले भी हुआ था विवाद

पहले भी हुआ था विवाद

आपको बता दें कि 2 अप्रैल को शाहजहां के 364वे उर्स पर ताजमहल गेट पर अजान दी गई थी। जिसपर शाहजहां के स्वयंभू वारिस प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी विरोध किया तो हंगामा हो गया। मामला बढ़ने पर सुरक्षा कर्मियों को बुला लिया गया। मुगलिया वंशज प्रिंस तुसी इस प्रकरण से काफी रुष्ट हैं और उनका कहना है कि अजान वहां होती है जहां नमाज पढ़ी जाती है। यहां नमाज नहीं होती और नियमानुसार केवल फातिहा पढ़ी जाती है। उन्होंने इंतजामिया कमेटी को बिल्कुल अवैध बताते हुए इसकी शिकायत डीजी पर्यटन समेत तमाम अधिकारियों से करने की बात कहीं थी।

ये भी पढ़ें:-शाहजहां के उर्स पर ताजमहल में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो की जांच शुरूये भी पढ़ें:-शाहजहां के उर्स पर ताजमहल में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो की जांच शुरू

Comments
English summary
sedition case against young man for slogans support of Pakistan Zindabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X