आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगरा: मिमिक्री कर 'सैफ अली खान' और 'रितेश देशमुख' ने मांगे गठबंधन प्रत्याशी मनोज सोनी के लिए वोट

Google Oneindia News

Agra News, आगरा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में एक से बढ़ कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई वोट के लिए गेहूं काटते नजर आ रहा है तो कोई चुनाव प्रचार के लिए फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट को बुलाकर प्रचार करा रहे है। आपको बता दें कि आगरा संसदीय सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी के लिए फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट वोट मांगते नजर आये। इस दौरान दोनों कलाकारों ने मिमिक्री कर लोगों को हंसाया भी।

फिल्मी सितारों के डुप्लीकेटों ने किया प्रचार

फिल्मी सितारों के डुप्लीकेटों ने किया प्रचार

समाजवादी पार्टी, बसपा और रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मनोज सोनी आगरा सुरक्षित से मैदान में है। मनोज सोनी सोमवार को आगरा के मंटोला में जनसम्पर्क किया। इस दौरान मनोज सोनी के साथ सैफ अली खान और रितेश देशमुख भी वोट मांगते दिखे। दोनों को देखकर इलाके के लोग काफी उत्युक नजर आये और दौड़कर उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए। जब लोग उत्सुकता वश उनके पास पहुंचे तो उन्हें देखकर चेहरों पर मुस्कान आ गई, क्योंकि यह कलाकर असली न होकर फिल्मी सितारों के हमशक्ल थे।

बेटे के दोस्तों को प्रचार के लिए बुलाया

बेटे के दोस्तों को प्रचार के लिए बुलाया

बता दें कि गठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी के लिए वोट कैंपेनिंग करने के लिए सपा नेता अकबर कुरेशी ने नया तरीका ईजाद किया। अकबर कुरेशी का बेटा मुंबई में रहकर फिल्मी इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहा है। बेटे के दोस्त यूनुस सैय्यद और दीपक फिल्म स्टार सैफ अली खान और रितेश देशमुख के डुप्लीकेट का काम करते हैं। अकबर कुरेशी ने अपने बेटे के दोनों दोस्तों को बुलाकर मंटोला थाना क्षेत्र में लोगों से बसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। इस दौरान कलाकारों ने मिमकरी करते हुए सैफ और रितेश की स्टाइल में लोगो से वोट मांगे तो उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोगो की भीड़ लग गयी।

कौन है मनोज सोनी

कौन है मनोज सोनी

बता दें कि आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट पर इस बार बसपा ने मनोज सोनी को चुनाव मैदान में उतारा है। मनोज करीब दस वर्षों से बसपा से जुड़े हैं। बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार के करीबी माने जाने वाले मनोज उत्तराखंड के कुमायूं मंडल के 2009 से प्रभारी रहे। आगरा में रहकर पढ़ाई करने वाले मनोज सोनी की गिनती बड़े ठेकेदारों में होती है। 2014 में हाथरस से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनोज सोनी इस बार आगरा से सपा- बसपा और रालोद गठबंधन के लिए भाग्य आजमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बोल- या तो मैं रहूंगा या अधिकारी, दबंगई के वीडियो वायरलये भी पढ़ें:-बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बोल- या तो मैं रहूंगा या अधिकारी, दबंगई के वीडियो वायरल

Comments
English summary
Saif Ali Khan and Ritesh Deshmukh campaigning for candidate Manoj Soni
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X