आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुषमा के ट्वीट ने दिलाई विदेशी बहू को ससुराल में पनाह, जानें कैसे ?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। सास-बहू का झगड़ा तो हर घर में होता है, लेकिन जब ये झगड़ा विदेश मंत्रालय तक पहुंच जाए तो अखबारों की सुर्खियां बनना तो लाजिमी है। दरअसल ये सास-बहू का झगड़ा हुआ ताजनगरी आगरा में, जहां एक विदेशी बहू अपनी ही सास के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गई।

russian

मामला न्यू आगरा क्षेत्र के इंद्रपुरी का है, जहां रूस की रहने वाली ओल्गा अपनी सास के खिलाफ ससुराल के चौखट पर ही धरना देने बैठ गई। बहू की इस भूख हड़ताल की खबर दिल्ली तक पहुंची। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बहू की मदद के लिए कहा। सीएम अखिलेश यादव ने भी फूर्ति दिखाई और बहू की मदद के लिए टीम धरना स्थल तक पहुंच गई। ससुरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, तब जाकर विदेशी बहू तो ससुराल में एंट्री मिली।

क्या था मामला

दरअसल साल 2011 में रूस की रहने वाली ओल्गा एफिमेंकोव ने आगरा के विक्रांत चंदेल के साथ शादी की थी। ओल्गा का आरोप है कि वह एक महीने बाद जब गोवा से ससुराल आई तो उसकी सास निर्मला ने उसे पति और बेटी के साथ घर से निकाल दिया। उस ने कहा कि उसकी सास उससे दहेज की मांग कर रही थी। बेटे विक्रांत ने भी मां पर दहेज की मांगने का आरोप लगाया। वहीं सास निर्मला चंदेल का कहना है कि वह सिर्फ एक कमरे में रहती हैं, बाकी हिस्सा बेटी को दिया है। इसमें वह स्कूल चलाती है। बहू-बेटे को वह अब तक 11 लाख रुपए दे चुकी हैं।

सुषमा के ट्वीट से मिली ससुराल में जगह

विदेशी बहू के भूख हड़ताल की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मदद करने को कहा, जिसके बाद ओल्वा को उसके पति और बच्चे समेत ससुराल में जगह मिली। वहीं सास निर्मला चंदेल, उसकी ननद समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments
English summary
In Agra has set tongues wagging as a Russian daughter-in-law has been sitting in protest against her mother-in-law at the doorstep of the family home, from where she has been kicked out.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X