आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

19 टन आलू पर लागत आई 1.90 लाख, प्रॉफिट हुआ 490 रु, वो भी किसान ने PM मोदी को भेजा

Google Oneindia News

Agra News, आगरा। उत्तर प्रदेश के एक किसान ने छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद अपने खेतों में 19 टन आलू उगाया। वह अच्छी उपज से खुश था, लेकिन उसकी खुशियां तब काफूर हो गईं जब उसकी पूरी फसल का उसे सिर्फ 490 रुपये मुनाफा हुआ। दुखी किसान ने अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए 490 का मनीऑर्डर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है।

6 महीने की मेहनत के बाद 19 टन हुआ आलू

6 महीने की मेहनत के बाद 19 टन हुआ आलू

मामला आगरा के बरौली अहीर के नगला नाथू निवासी प्रदीप शर्मा का है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि बीते साल लगभग 10 एकड़ जमीन में आलू की बुवाई की। जिसमें करीब 19,000 किलोग्राम आलू उगाया। इसके लिए 6 महीने तक कड़ी मेहनत की। अच्छी फसल होने से किसान काफी खुश था। किसान ने बताया कि 19 टन आलू की लागत करीब 1 लाख 90 हजार रुपये आई थी। प्रदीप शर्मा ने 24 दिसंबर को 368 पैकेट आलू महाराष्ट्र की अकोला मंडी में बेचा।

मुनाफा हुआ 490 रुपये

मुनाफा हुआ 490 रुपये

मंडी में अलग-अलग वैराइटी के आलू के लिए 94,677 रुपये मिले। इसमें से 42030 रुपये मोटर भाड़ा, 993.60 रुपये उतराई, 828 रुपये कांटा कटाई, 3790 दलाली, 100 रुपये ड्राफ्ट कमीशन, 400 रुपये छटाई में खर्च हो गए। 1500 रुपये नकद ले लिए। कुल खर्च 48187 रुपये निकालकर 46490 रुपये मिले। इसमें से कोल्ड स्टोरेज और वारदाना (कट्टे) का खर्च प्रति पैकेट 125 रुपये है। 368 पैकेट आलू का कोल्डस्टोरेज का भाड़ा 46 हजार रुपये बनता है। इस तरह से किसान को 368 पैकेट आलू बेचने पर महज 490 रुपये हाथ में आए।

मनीऑर्डर भेज पीएम नरेंद्र मोदी को

मनीऑर्डर भेज पीएम नरेंद्र मोदी को

प्रदीप ने कहा कि उसने इन 490 रुपयों का मनी ऑर्डर बनवाकर प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है। हो सकता है मनी ऑर्डर मिलने के बाद पीएम को किसानों का दर्द समझ आए और वे किसानों की कुछ मदद करें। उसने कहा कि उसने पत्र में यह भी लिखा है, 'अगर आप मेरी मदद नहीं कर सकते तो मुझे आत्महत्या करने की इजाजत दे दें।

ये भी पढ़ें:-आगरा में किडनैप कर किशोरी से गैंगरेप, इसी महीने थी पीड़िता की शादीये भी पढ़ें:-आगरा में किडनैप कर किशोरी से गैंगरेप, इसी महीने थी पीड़िता की शादी

Comments
English summary
profit of Rs 490 to potato farmers in Agra Money Order sent to PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X