आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वृंदावन से दर्शन करके लखनऊ लौटते समय कार में आग लगने से जिंदा जली महिला, नहीं छूटी थी हाथों की मेहंदी

Google Oneindia News

Agra News, आगरा। खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से है, यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक नवविवाहिता की जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि, हादसे में पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी झुलस गया। बताया जा रहा है कि कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो गया और महिला अंदर ही बंद रह गईं। फिलहाल, इस हादसे की जांच पुलिस अभी कर रही है। पुलिस की मानें तो हादसा उस वक्त हुआ, जब पति-पत्नी मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके वापस लखनऊ लौट रहे थे।

Newly married burnt alive in the car on Lucknow Expressway

विकास यादव की दो दिसंबर को कृष्णा नगर, कालिया खेड़ा (लखनऊ) निवासी रीमा पुत्री हरनाथ के साथ शादी हुई थी। विकास यादव मोहनलाल गंज, लखनऊ का रहने वाला है। विकास यादव ने पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी बुधवार को मथुरा-वृंदावन दर्शन करने आए थे। बुधवार की रात वहीं पर रुके थे और गुरुवार को आगरा होते हुए लखनऊ वापस लौट रहे थे। तभी 34 किमी चलने पर विकास को कार के बोनट से धुंआ उठता दिखा। उन्होंने कार रोक ली।

विनोद बोनट खोलकर कार से धुंआ उठने का कारण जानने की कोशिश कर रहे थे। रीमा कार में अंदर ही बैठी थीं। तब तक बोनट से लगी आग कार में अंदर तक फैल गई। इस दौरान कार का सेंट्रल लाक सिस्टम भी फेल हो गया। विकास ने पत्नी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। पत्नी को बचाने में विकास झुलस गए। उनकी आंखों के सामने कार में पत्नी जल रही थी। वह बचा नहीं पाए। पुलिस को कॉल करके सूचना दे दी। कोहरे के कारण करीब एक घंटे में पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब तक आग में रीमा जल चुकी थी।

कार में बस उनका कंकाल बचा था। शुक्रवार की सुबह विकास और रीमा के परिजन फतेहाबाद थाने पहुंचे। रीमा की मौत ने दोनों परिवारों को हिला दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अभी तो रीमा के हाथों की मेहंदी तक नहीं छूटी थी। फिलहाल, इस हादसे की जांच पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें:- डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार समेत 17 IAS और 10 PCS अधिकारियों के योगी सरकार ने किए तबादले, देखें पूरी लिस्टये भी पढ़ें:- डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार समेत 17 IAS और 10 PCS अधिकारियों के योगी सरकार ने किए तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Comments
English summary
Newly married burnt alive in the car on Lucknow Expressway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X