आगरा में नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
आगरा। आगरा में नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। दवा लेने गई किशोरी को एक युवक अपने साथ ले गया। किशोरी को ले जाते हुए युवक का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। किशोरी के परिजनों का कहना है कि बेहोशी की दवा सुंघाकर अपहरण किया गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिश्तेदार के साथ दवा लेने गई थी किशोरी
मामला थाना न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र का है। ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली किशोरी यहां अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी। गुरुवार सुबह वह अपने रिश्तेदार के साथ दवा लेने आई थी। इसी दौरान अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीज के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने किशोरी के अपहरण की आशंका जताई। दिन दहाड़े किशोरी के अपहरण की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो किशोरी पहले जींस-टीशर्ट में एक युवक के पास जाती दिखी और फिर युवक के साथ बुर्का पहनकर जाते दिखाई दी।
किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमें
किशोरी के परिजन बेहोशी की दवा सुंघाकर बच्ची के अपहरण की बात कह रहे हैं। बहरहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक मेरठ निवासी मेहताब है। पुलिस ने कॉल डिटेल भी निकाली, जिसके बाद अलीगढ़ के युवक को हिरासत में लिया, लेकिन युवक ने किसी भी प्रकार की जानकारी से इनकार किया है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
UP Budget 2021: यूपी के विकास के लिए योगी सरकार भारी कर्ज लेने में भी नहीं किया गुरेज