आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगरा में भाजपा नेता के फार्म हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 12 गिरफ्तार, पुलिस पर फंसाने का आरोप

Google Oneindia News

आगरा। ताजनगरी आगरा में एक फार्म हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो फार्म हाउस में भगदड़ मच गई। पुलिस को चार कमरों में तीन युवतियां और 9 युवक मिले। पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस का कहना है कि देह व्यापार के लिए लड़कियां दिल्ली, कोलकाता और दूसरे जगहों से लाई जाती थीं। बता दें, यह फार्म हाउस भाजपा नेता अशोक राणा का बताया है। हालांकि, अशोक राणा ने पुलिस पर फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है।

Recommended Video

आगरा में भाजपा नेता के फार्म हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 12 गिरफ्तार
एक से दो हजार में होती थी लड़कियों की डील

एक से दो हजार में होती थी लड़कियों की डील

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यह कमला फार्म हाउस अशोक राणा का है। इसे सचिन, परम, विष्णु और विशाल गोयल ने लीज पर लिया था। इन चारों को अरेस्ट किया है। प्रदीप और रणवीर के माध्यम से विभिन्न स्थानों से लड़कियां लाते हैं। इसके बाद उन्हें फार्म हाउस में आने वाले ग्राहकों के सामने एक से दाे हजार रुपए में परोसा जाता था। गिरफ्तार संचालकों ने पूछताछ में बताया कि फार्म हाउस के संचालन में एक पार्टनर विशाल कुछ देर पहले ही वहां से निकल गया।

ऑन डिमांड भेजी जाती थी युवतियां

ऑन डिमांड भेजी जाती थी युवतियां

गिरफ्तार हुई तीनों युवतियां यहां लॉकडाउन के पहले से ही रह रही थीं। इनके फोटो से डील फाइनल करने के बाद ग्राहकों को रूम दे दिए जाते थे। ऑन डिमांड इन युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। गिरफ्तार आरोपितों से दाे तमंचे, सात मोबाइल, छह बीयर की केन, छह हजार रुपए व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। इन सभी पर अनैतिक व्यापार एक्ट, 1956 और आर्म्स एक्ट 1959 के तहत केस दर्ज किया गया है।

अशोक राणा ने कहा- पुलिस फंसाना चाहती है

अशोक राणा ने कहा- पुलिस फंसाना चाहती है

फार्म हाउस के मालिक अशोक राणा ने 'Times Of India' से बातचीत में कहा कि 'पुलिस इस मामले में मुझे गलत तरीके से फंसाना चाहती है। कोई भी युवक या युवती मेरे फार्म हाउस से नहीं पकड़े गए, यह सभी जशोदा गेस्ट हाउस से पकड़े गए हैं।' उन्होंने कहा कि अगस्त, 2019 में फार्महाउस खोलने के बाद मैंने इसे नवंबर के महीने में विशाल गोयल को लीज पर दिया था। वो शादी-समारोह के लिए इस फार्म हाउस का इस्तेमाल करते थे, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से फार्महाउस बंद था।

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, प्राइवेट बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौतकन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा, प्राइवेट बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Comments
English summary
illegal racket running at bjp leader farm house in agra busted 12 arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X