आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के जोश में खोया होश, पलभर में खत्म हो गईं 8 जिंदगियां

Google Oneindia News

Agra news, आगरा। रफ्तार के लिए मशहूर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को तेज गति से जा रही आर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। दिल दहला देने वाले इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी दो ने इलाज के लिए अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गाड़ी में बैठे सात युवक जौनपुर के और एक आजमगढ़ का रहने वाला था। सभी आगरा भीम राव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के लिए इंटरव्यू देने के लिए आ रहे थे। घटना के बाद राहत कार्य करने में लगे लोगों के दिल दहल गए और मृतकों में से 2 युवकों की लाश को गैस कटर से गाड़ी काट कर निकाला गया है।

दिल दहला गई घटना

दिल दहला गई घटना

दिल दहला देने वाली यह घटना सुबह आठ बजे के लगभग थाना फतेहाबाद अंतर्गत 37.2 माइल स्टोन के पास हुई है। जौनपुर के खटिहान मोहल्ले के सात और आजमगढ़ का एक युवक अर्टिगो कार से आगरा आ रहे थे। यह सभी आगरा डा भीमराव आम्बेडकर विवि में शिक्षक पद के लिए इंटरव्यू देने के लिए आ रहे थे। बताया जा रहा युवा जोश में तेज कार चलाने के दौरान आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा किसी कारणवश ट्रक धीमा किया गया। उस दौरान अनियंत्रित होकर कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।

गैस कटर से काटी गई गाड़ी

गैस कटर से काटी गई गाड़ी

जबरदस्त हादसे में छह लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अस्पताल जाते समय दम तोड़ गए। हादसे के दौरान गाड़ी का अगला आधा हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया और आगे बैठे दो लोगो के शवों को निकालने के लिए गैस कटर से गाड़ी के पार्ट्स काटने पड़ गए। हादसे के दौरान सड़क पर पड़ी लाशें किसी का भी दिल दहला देने के लिए पर्याप्त थीं। जानकारी के बाद राहत कार्य मे जुटी पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और जौनपुर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

मृतकों में 7 जौनपुर के

मृतकों में 7 जौनपुर के

मृतकों के नाम सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी देव रायपुर, बदलापुर, जौनपुर, कमलेश कुमार पांडेय पुत्र बाबूराम पांडेय निवासी बाग बहार, थाना पवई, आजमगढ़, राकेश पुत्र उमाशंकर निवासी ओइया, पुराइना, जौनपुर, कमलेश यादव पुत्र संवाद लाल यादव निवासी ओइया, पूराइन, जौनपुर, अखिलेश यादव पुत्र तुलसी प्रसाद यादव निवासी घाटी, जौनपुर, नागेश यादव निवासी सिद्दीकपुर, जौनपुर, राजेश यादव पुत्र संतोष यादव सिद्दीकपुर, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर, अनिल कुमार पुत्र राम अवध निवासी जौनपुर बताए जा रहे हैं। उक्त सभी आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी कैंपस में टीचर के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे।

<strong>ये भी पढ़ें-ब्याज पर पैसे देता था दिव्यांग हो गया लापता, दूसरे गांव में मिली खून से सनी लाश</strong>ये भी पढ़ें-ब्याज पर पैसे देता था दिव्यांग हो गया लापता, दूसरे गांव में मिली खून से सनी लाश

Comments
English summary
How horrific accident happened on Lucknow expressway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X