आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस लड़की ने बनाया रिकॉर्ड, 16 साल की उम्र में उड़ाया प्लेन

वजीरा शाह सबसे कम उम्र की स्टूडेंट पायलट लाइसेंस हासिल करने और हवाई जहाज उड़ाने वाली शख्स बन गई हैं।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात की वजीरा शाह सबसे कम उम्र की स्टूडेंट पायलट लाइसेंस हासिल करने और हवाई जहाज उड़ाने वाली शख्स बन गई हैं।

gujarat

राज्य के बड़ौदा जिले की 16 वर्षीय वजीरा को अभी दो पहिया वाहन चलाने के लिए लर्निंग लाइसेंस भी नहीं मिला है लेकिन उसने हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस हासिल कर लिया है।

सेल्फी लेने के चक्कर में 17वीं मंजिल से गिरी लड़की, दर्दनाक मौतसेल्फी लेने के चक्कर में 17वीं मंजिल से गिरी लड़की, दर्दनाक मौत

वजीरा ने अहमदाबाद के आस-पास वाले इलाके में करीब 20 मिनट तक सेसना एयरक्राफ्ट उड़ाया।

अच्छा रहा अनुभव और दिखा शहर

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वजीरा ने बताया कि मैंने सेसना 152 पहली बार उड़ाया और यह बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।

ऐसा क्‍या किया था इजरायल ने कि पीएम मोदी ने कर डाला जिक्रऐसा क्‍या किया था इजरायल ने कि पीएम मोदी ने कर डाला जिक्र

वजीरा ने कहा कि 'मैं पूरे शहर को नीचे देख सकती थी। इंस्ट्रक्टर ने मुझे स्पीड के साथ बाकी जरूरी निर्देश दे रहे थे साथ ही जब हम ऊंचाई पर पहुंचे तो उन्होंने मुझे प्लेन का कंट्रोल भी दिया।'

वजीरा ने यह रिकॉर्ड सोमवार (17 अक्टूबर)को बनाया और उसी दिन वो अपना 16वां जन्मदिन भी मना रही थीं।

वजीरा ने बताया कि मैं सातवीं में पढ़ती थीं तभी से प्लेन उड़ाना चाहती थीं। मेरे पिता का भी सपना था कि मैं पायलट बनूं । इसी के कारण वो फ्लाइंग की ओर आकर्षित हुईं।

11 वीं में पढ़ने वाली वजीरा का सपना है कि भारतीय वायुसेना में पायलट बनें।

हैं टेनिस प्लेयर

वजीरा ने बताया कि उनके माता-पिता उनके फैसले के साथ थे, जिससे उन्होंने बीते साल 2015 में गुजरात फ्लाइंग क्लब ज्वाइन किया।

अयोध्या में रामायण संग्रहालय यूपी में खिलाएगा कमलअयोध्या में रामायण संग्रहालय यूपी में खिलाएगा कमल

gujarat

इस फ्लाइंग क्लब में उन्होंने एक साल का कोर्स किया, जिसमें जमीनी प्रशिक्षण के साथ थ्योरी और सिमुलेटर के जरिए प्लेन उड़ाना शामिल था।

वजीरा ने कहा कि इसके बाद वो प्राइवेट प्लेन उड़ाने का लाइसेंस लेकर राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) ज्वाइन करना चाहती हैं और फिर वायुसेना का हिस्सा बनना चाहती हैं।

स्मार्ट है वजीरा

स्टेट और नेशनल लेवल टेनिस चैम्पियन वजीरा के इंस्ट्रक्टर सेवा निवृत्त ग्रुप कैप्टन चार्ली वेयर ने कहा कि वो बहुत स्मार्ट और बेहतर स्टूडेंट है। प्लेन उड़ाने के लिए उसे नियमित प्रैक्टिस करनी होगी।

आरएसएस ने लॉन्च किया भारतीय नोबेल प्राइज, सरकार से भी मिली मंजूरीआरएसएस ने लॉन्च किया भारतीय नोबेल प्राइज, सरकार से भी मिली मंजूरी

वहीं वजीरा की मां ने कहा कि वो हमेशा से साहसी थी। उसके पापा चाहते थे कि वजीरा पायलट बने और मैं चाहती थी कि वो टेनिस प्लेयर बने। हमारी बेटी ने हमारे सपने पूरे किए। हमें उस पर गर्व है।

Comments
English summary
Gujarat: Baroda girl gets flying licence at 16.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X