आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ढाई साल पहले गायब बेटा भाजपा नेता को बीहड़ में बेहोश मिला, पुलिस ने कहा- संदिग्ध है मामला

Google Oneindia News

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के शील विहार कॉलोनी निवासी रामपाल सिंह यादव वरिष्ठ भाजपा नेता हैं जिनका बेटा ढाई साल पहले गायब हो गया था। भाजपा नेता ने बताया है कि एक गुमनाम चिट्ठी पाने के बाद वे बटेश्वर के बीहड़ में खोजने निकले तो उनका बेटा वहीं गिरा पड़ा मिला। इस मामले पर एएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मामला संदिग्ध है और इस बारे में और जांच की जा रही है।

बेटे का पता देने पर रखा था 2.5 लाख का इनाम

बेटे का पता देने पर रखा था 2.5 लाख का इनाम

भाजपा नेता रामपाल सिंह यादव ने बताया कि उनका 17 साल का बेटा अभिषेक आठ दिसंबर 2017 को घर से पिज्जा लाने निकला था जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। इस बारे में उन्होंने न्यू आगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि उन्होंने बेटे की बरामदगी की बहुत कोशिश की, लखनऊ से दिल्ली तक अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। बेटे का पता देने वाले को उन्होंने ढाई लाख रुपये इनाम देने का भी एलान कर रखा था। उन्होंने बताया कि 31 मई को उनको अपनी गाड़ी में एक पर्ची मिली जिसमें लिखा था कि उनका बेटा बटेश्वर के बीहड़ में मिलेगा, पुलिस को बिना बताए अगर वे घोषित इनाम की राशि लेकर आएंगे तो उनका बेटा लौटा दिया जाएगा।

'बीहड़ में मिला मेरा बेटा'

'बीहड़ में मिला मेरा बेटा'

भाजपा नेता ने बताया कि वे रिश्तेदारों और सुरक्षाकर्मी के साथ पर्ची में लिखी हुई जगह को खोजते हुए बीहड़ में गए। वहां बहुत देर तक खोजने पर उनको कपड़े का एक गट्ठर दिखा। जब वे पास गए तो कोई गिरा पड़ा था। उन्होंने देखा कि वह उनका खोया बेटा अभिषेक था। उसको घर लाने के बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को दी है। भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने पुलिस के आलाधिकारी से मिलकर उनसे गुहार लगाई है कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए पूछताछ के नाम पर उसको परेशान न किया जाय।

पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध है...

पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध है...

इस मामले पर एएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 8 दिसंबर 2017 को थाना न्यू आगरा पुलिस को यह सूचना दी गई कि 17 साल का अभिषेक सिंह पिज्जा लाने गया और लौटकर नहीं आया। मामला तभी संदिग्ध लगा था और मुकदमा लिखते हुए पुलिस ने लापता लड़के की खोजबीन शुरू कर दी थी। अभी यह सूचना दी गई है कि लड़का घर वापस लौट आया है। अभी पता किया जाएगा कि किन परिस्थितियों में वह गायब हुआ था और यह लड़का कहां-कहां गया था, इसकी जांच की जाएगी। उसका मानसिक परीक्षण कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश में यहां बन गया कोरोना महादेव मंदिर, बेहद रोचक है ​मंदिर निर्माण का किस्सादेश में यहां बन गया कोरोना महादेव मंदिर, बेहद रोचक है ​मंदिर निर्माण का किस्सा

Life During Lockdown 5.0 In New Delhi
Comments
English summary
BJP Leader found his lost son after two and half years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X