आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रंप के ताजमहल जाते-आते समय दुर्गंध न आए, इसलिए चेन्नई से फ्लाइट के जरिए मंगवाए केमिकल

Google Oneindia News

आगरा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद के बाद आगरा आएंगे। ट्रंप की पत्नी, बेटी और दामाद यहां ताजमहल देखेंगे। आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के रूट पर खासा तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई देखने लायक है। मगर, यहां यमुना नदी और कुछ नाले गंदगी का कारण बने हैं। इनमें से बदबू न आए, इसलिए साफ पानी छोड़ा गया है, और चेन्नई से खास केमिकल मंगवाए हैं। ये केमिकल नाले से आने वाली बदबू दूर करेंगे, वहीं ताजमहल के पीछे से बहती यमुना में गंगाजल छोड़ा गया है।

इस तरह बदबू 72 घंटे के अंदर काबू हो जाएगी?

इस तरह बदबू 72 घंटे के अंदर काबू हो जाएगी?

संवाददाता के अनुसार, आगरा नगर निगम ने चेन्नई से फ्लाइट के जरिए दो तरह के 100 लीटर केमिकल मंगवाए हैं। शुक्रवार दोपहर में ही यहां साफ-सफाई का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया। ऐसा दावा किया जा रहा है कि, बैक्टीरिया आधारित ट्रीटमेंट के जरिए नाले की बदबू 72 घंटे के अंदर काबू हो जाएगी। ताजगंज के सीवर को लेकर यमुना में गिर रहे पूर्वी गेट नाले की दुर्गंध मिटाने के लिए मशीनरी जुटी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि, निगम ने चेन्नई से 25 लीटर के चार कैन केमिकल ईको क्लीन मंगवाया है।

पत्नी, बेटी और दामाद संग ताजमहल देखेंगे ट्रंप

पत्नी, बेटी और दामाद संग ताजमहल देखेंगे ट्रंप

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ट्रंप शाम करीब 4:30 बजे आगरा आएंगे। उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी होंगी।'' दोनों शाम साढ़े 5 बजे ताज महल देखेंगे। पति-पत्नी दोनों ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकेंगे। उनके इस कार्यक्रम के लिए, आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे। जिसके अगले दिन यानी 25 फरवरी की सुबह उनका राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा। वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे।

आमजन के लिए 12 बजे से बंद रहेगा स्मारक

आमजन के लिए 12 बजे से बंद रहेगा स्मारक

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा डिवीजन के अधीक्षक वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया, "24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ताजमहल का ताजमहल का दौरा करेंगे। सुरक्षा कारणों के कारण, इस स्मारक को उस दिन दोपहर 12 बजे से जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा।"

आगरा के एसएसपी बोले— सुरक्षा में चूक नहीं होगी

आगरा के एसएसपी बोले— सुरक्षा में चूक नहीं होगी

वहीं, पुलिस अधीक्षक (सिटी) बोटरे रोहन प्रमोद ने कहा, "मुख्य मार्ग पर और ताजमहल क्षेत्र के पास के सभी घरों, दुकानों, रेस्तरां और होटलों की पहचान कर ली गई है। सत्यापन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। कुछ टीमों को भी लगा दिया गया है, सत्यापन करवाने के लिए। यह सब इसलिए किया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।"

मांट नहर से यमुना में छोड़ा 500 क्यूसेक गंगाजल

मांट नहर से यमुना में छोड़ा 500 क्यूसेक गंगाजल

ताजमहल यमुना के किनारे पर स्थित है। वहाँ यह नदी काफ़ी सिकुड़ चुकी है और इन दिनों पानी भी बहुत कम रह गया। जो पानी था, वो इतना ज्यादा गंदा था कि नदी के पास कोई खड़ा नहीं हो सकता था, क्योंकि बदबू आती थी। ट्रंप के दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन इस नज़ारे को अल्पावधि के लिए बदलने का पूरा प्रयास किया। मसलन, यूपी के सिंचाई विभाग ने कई जगह से यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ा। विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह फोगाट के मुताबिक, 'मांट नहर के रास्ते 500 क्यूसेक गंगाजल मथुरा में छोड़ा जा चुका है।'

गंगा के पानी से क्या वाकई शुद्ध होगी यह नदी?

गंगा के पानी से क्या वाकई शुद्ध होगी यह नदी?

यमुना नदी को लेकर आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा, "सीएम योगी जब आगरा आये थे तो हमने अनुरोध किया था कि यमुना में कुछ और पानी डाल दिया जाएगा तो नदी साफ़ हो जाएगी और ज़्यादा पानी की वजह से अच्छी भी दिखेगी। जिसके बाद सीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। बीते बुधवार शाम को क़रीब डेढ़ फ़ुट पानी छोड़ा गया। यमुना में आ रहा ताजा पानी हरिद्वार के पास गंगा नदी, ग्रेटर नोएडा के पास हिंडन नदी और कुछेक नदियों से छोड़ा गया है। ऐसे में ट्रंप के आगरा में होने के दौरान यह नदी साफ़ बने रहने की उम्मीद है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था यह फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था यह फैसला

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के सिलसिले में हो रही तैयारियों का जायज़ा लेने मंगलवार को आगरा आए थे। उसी दौरान कई निर्णय लिए गए। अब जो पानी यमुना में छोड़ा गया है, उससे मथुरा के साथ-साथ आगरा में भी स्वच्छ वातावरण का अहसास हो सकेगा। ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी। यमुना का पानी पीने योग्य भले ही ना हो पाये, पर उसमें बदबू तो कम हो ही जाएगी।

ट्रंप के दौरे को लेकर 17 फरवरी से चलीं तैयारी

ट्रंप के दौरे को लेकर 17 फरवरी से चलीं तैयारी

ट्रंप के आगरा दौरे से पहले, यमुना में पानी छोड़े जाने के अलावा प्रशासन ने कई और तैयारियां भी की हैं। विगत 17 फरवरी को यहां अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की टीम आगरा आई। टीम ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। टीम पहले आगरा के खेरिया एयरपोर्ट और फिर ताजमहल वाले रूट पर गई।

एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक पांच जोन बने

एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक पांच जोन बने

देश-प्रदेश की खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने भी यहां डेरा डाला हुआ है। ये अधिकारी आगरा पुलिस से स्थानीय इनपुट ले रहे हैं। ट्रंप की सुरक्षा के लिए खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के इलाके को पांच जोन में बांट जाने की जानकारी मिली है।

पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कमाई में पीछे हुआ ताजमहल, लेकिन पर्यटकों की तादाद में है सबसे आगेपढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कमाई में पीछे हुआ ताजमहल, लेकिन पर्यटकों की तादाद में है सबसे आगे

Comments
English summary
before Trump's taj mahal visit, Chemical Poured Into the Drains For Eliminate Odor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X