आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bakrid : बकरीद से पहले मालिक को मालामाल कर गया ये बकरा, जानिए कितने में बिका 'सुल्तान'

Google Oneindia News

आगरा, 08 जुलाई: ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व 10 जुलाई को मनाया जाएगा। बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार सज गए हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक बकरे मौजूद हैं। इन बकरों की कीमत लाखों रुपए में है। ताजनगरी आगरा के बाजारों में भी बकरों की खूब डिमांड है। हींग की मंडी क्षेत्र में बकरा मंडी में इस बार हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग बकरों की खरीददारी करने के लिए आ रहे है। सुल्तान नाम का बकरा अपने मालिक को मालामाल कर गया है। सुल्तान इस बार अभी तक का सबसे महंगा बिकने वाला बकरा है।

Recommended Video

Bakrid 2022: बकरे ने मालिक को किया मालामाल, जानें कितने में बिका 'सुल्तान' | वनइंडिया हिंदी *News
2.50 लाख रुपए में बिका सुल्तान नाम का बकरा

2.50 लाख रुपए में बिका सुल्तान नाम का बकरा

आगरा की बकरा मंडी में अभी तक सबसे ज्यादा दाम में 'सुल्तान' नाम का बकरा बिका है। इस बकरे को बुधवार को 2.50 लाख रुपए में बेचा गया। सुल्तान को खरीदने वाले शमीउद्दीन ने मीडिया को बताया कि कुर्बानी के जानवर की कोई कीमत नहीं होती है। सुल्तान को उसका मालिक 3.10 लाख में बेचने की बोल रहा था, लेकिन मोल भाव करके उन्होंने 2.50 लाख में इसे खरीद लिया। मंडी में बकरों की कीमत 3 लाख रुपए तक है। शमीउद्दीन ने बताया कि सुल्तान बकरा बहुत मोटा है, तंदरुस्त है, इसलिए उन्हें पसंद आया।

'शेरू' ने भी मालिक को बनाया लखपति

'शेरू' ने भी मालिक को बनाया लखपति

इसके अलावा मंडी में बिकने आया बकरा 'शेरू' भी काफी अच्छी कीमत में बिका। चांद कुरैशी नाम के एक शख्स ने शेरू को डेढ़ लाख रुपए में खरीदा। चांद कुरैशी ने बताया कि वह शुरू से बकरे पालते रहे हैं और ईद उल अजहा के त्योहार पर बकरे खरीदते भी हैं। इस बार मंडी में शेरू नाम का बकरा काफी अच्छा लगा। उन्होंने बकरे को 1.50 लाख रुपए का खरीदा है। उन्होंने बताया कि वह इस बार शेरू बकरे के साथ ही तीन अन्य बकरों की भी कुर्बानी करेंगे।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की ये अपील

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की ये अपील

रविवार को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि कुर्बानी करना वाजिब है। रहमानी ने मुसलमानों से अपील की कि कुर्बानी करने में ऐसा काम न करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे और और अमन व भाईचारे को नुकसान के साथ ही गंदगी फैले।

आगरा में क्या है नमाज का समय ?

आगरा में क्या है नमाज का समय ?

शाही जामा मस्जिद के इमाम इरफान उल्ला खान निजामी के मुताबिक, ईद उल अजहा की नमाज शहर की अलग- अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर अदा की जाएगी। ईदगाह मस्जिद में सुबह 7 बजे, शाही जामा मस्जिद में सुबह 07:30 बजे, टाल हबीब उल्ला मरकज में 07:30 बजे, अकबरी मस्जिद में 8 बजे, ताज महल की मस्जिद में सुबह 08:45 बजे और शाही मस्जिद लोहामंडी में 9:15 बजे नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद लोग अपने घरों पर जाकर कुर्बानी करेंगे।

15 लाख रुपए में बिका ऑस्ट्रेलिया का सबसे महंगा बकरा, जानें क्या है बकरे की खासियत15 लाख रुपए में बिका ऑस्ट्रेलिया का सबसे महंगा बकरा, जानें क्या है बकरे की खासियत

Comments
English summary
bakrid 2022 Goat sold for two and half lakh rupees in agra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X