आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

G-20 समिट के लिए बनाई गई वॉल पेंटिंग पर बजरंग दल ने पोती कालिख, लिखा - 'सनातन का अपमान नहीं बर्दाश्त'

आगरा में इन दिनों वॉल पेंटिंग की जा रही है। इन वॉल पेंटिंग में खासकर बृज की संस्कृति और धरोहर को उकेरा जा रहा है। लेकिन अब इन चित्रों का विरोध होने लगा है। हिंदूवादियों ने इन चित्रों पर कालिख पोत दी है।

Google Oneindia News

Bajrang Dal black painted the wall painting made for G20 summit in agra

विश्व मंचों पर भारत की प्रमुख और प्रभावी होती भूमिका को अब विश्व के प्रमुख देश स्वीकारने लगे हैं। भारत ने ऐसे समय में जी-20 की अध्यक्षता संभाली है, जब संपूर्ण विश्व में तनाव है। अर्थव्यवस्था में कमजोरी दिख रही है और खाद्य एवं ऊर्जा की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं जी-20 देशों के स्वागत के लिए भारत के कई शहरों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते आगरा शहर भी पूरी तरीके से तैयार हो रहा है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तो वहीं जिन रास्तों से जी-20 समिट के दौरान आने वाले प्रतिनिधि गुजरेंगे उन रास्तों को खूबसूरत बनाया जा रहा है। लेकिन इन तैयारियों के बीच एक हिन्दूवादी संगठन द्वारा इसका विरोध किया गया है।

Bajrang Dal black painted the wall painting made for G20 summit in agra

वॉल पेंटिंग पर पोती कालिक
दरअसल, आगरा में इन दिनों वॉल पेंटिंग की जा रही है। इन वॉल पेंटिंग में खासकर बृज की संस्कृति और धरोहर को उकेरा जा रहा है। इसके साथ ही बृज क्षेत्र की काशी कहे जाने वाले बटेश्वर मंदिर का चित्र ईदगाह रोड़ पर बनाए गया है। दीवारों पर आगरा के गुरुद्वारों और मंदिरों के चित्र बनाए गए हैं। लेकिन अब इन चित्रों का विरोध होने लगा है। हिंदूवादियों ने इन चित्रों पर कालिख पोत दी है।
हिंदू वादियों का आरोप है कि जिस तरह से दीवारों पर देवी-देवताओं और मंदिरों के चित्र बनाए जा रहे हैं। वहां तक तो ठीक है, लेकिन जब G-20 समिट खत्म हो जाएगा तब इन चित्रों की देखभाल कौन करेगा ? खुलेआम लोग इनके ऊपर थूकेंगे, पेशाब करेंगे ,उनके पास खड़े होकर शराब पिएंगे. जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।

Bajrang Dal black painted the wall painting made for G20 summit in agra

Recommended Video

उदयपुर : G20 के बाद शहर के हुए वही पुराने हाल, हादसे को न्योता दे रही ऊबड़-खाबड़ सड़क

चित्र के पास में लोग कर रहे थे पेशाब - बजरंग दल नेता
बजरंग दल के नेता दिग्विजय नाथ तिवारी का कहना हैं कि ईदगाह पर बटेश्वर मंदिर का चित्र बनाया गया है। जब मै खुद वहां गया तो मेने देखा कि पास में ही एक पेशाब घर है और उस चित्र के पास में लोग पेशाब कर रहे थे। हम ने घटना का मौके से वीडियो भी बनाया। इस वजह से हम ने दीवारों पर कालिख पोत दी। कालिख़ पोतने से पहले हमने आगरा नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन अधिकारियों का कोई रिस्पांस न मिलने की वजह से हमने इन चित्रों पर जाकर बीती रात काले रंग से पेंट कर दिया। अब देखना यह होगा कि बजरंग दल द्वारा जताई गई आपत्ति का सरकार कैसे हल निकालेगी ?

G20 समिट में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी , जानिए इसकी वजहें G20 समिट में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी , जानिए इसकी वजहें

Comments
English summary
Bajrang Dal black painted the wall painting made for G20 summit in agra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X