शिवानी की हत्या के एक साल बाद आगरा पुलिस ने किया खुलासा, पति ने मारकर फूंक दी थी लाश
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहगंज की रहने वाली शिवानी की हत्या का खुलासा हो गया है। सालभर बाद पुलिस ने उसके पति को बतौर हत्यारोपी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पति पुष्कर ने खुद ही पत्नी की हत्या करने की बात कुबूली। पुष्कर ने कहा, हमारे बीच झगड़ा होता था। शिवानी ही बात-बात पर झगड़ा करती थी। गुस्से में मैंने उसे गला दबाकर मार दिया। फिर, पकड़े जाने से बचने के लिए उसकी लाश को चुपके से जला भी दिया। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने कहा, ''हत्यारोपी ने कुबूलते हुए बताया कि पत्नी को इसलिए मारा, क्योंकि बच्चा नहीं हो रहा था। इसलिए वह परेशान रहता था।''

संवाददाता के अनुसार, हत्यारोपी पुष्कर पुलिस को उसी जगह लेकर गया, जहां शिवानी की लाश को उसने जलाया था। वहीं, पुलिस को यकीन हो गया कि हत्या उसी ने की है। पुष्कर ने पूछताछ में हत्या की वारदात की कहानी सुनाई। उसने बताया कि उस रात जब शिवानी सो गई थी, तो मैं उसके ऊपर बैठ गया था। उसके बाद वीरेन्द्र के साथ मिलकर रस्सी से गला दबा दिया। वह मर गई, तो उसकी लाश को त्रिपाल में लपेट कर मालपुरा ले गया। जहां लेदर पार्क में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। सुबूत भी नष्ट कर दिए।'
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि शिवानी की हत्या करने के बाद पुष्कर नाटक करता रहा कि कोई शिवानी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसने इसकी झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। वह थाने के चक्कर भी काटता था। पुलिस से कहता था कि मेरी पत्नी का पता लगाएं। अब वही हत्यारा निकला है। अब शिवानी के कंकाल से डीएनए सैंपल लेकर उसके परिवारीजनों से मिलान कराया जाएगा। जिससे पुख्ता हो जाएगा कि मघटई में मिले अवशेष शिवानी के ही थे।
लव मैरिज से खफा परिजनों ने कराया बेटी का जबरन निकाह, प्रेमी ने पुलिस से शिकायत की तो हुआ तलाक
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!