आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IG ने लिफाफा खोला तो मिला 500 रु का चेक, इनाम भेजनेवाले ने वजह भी लिखी

Google Oneindia News

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को एक अनोखा सम्मान मिला है। यह सम्मान सरकार या पुलिस विभाग ने नहीं दिया, बल्कि एक आम आदमी ने दिया है। आम आदमी ने आईजी की कार्यप्रणाली से खुश होकर उन्हें एक प्रशंसा पत्र और 500 रुपये का चेक भेजा है। दरअसल, आईजी सतीश गणेश आगरा के हाईवे पुलिस थाने पहुंचे थे और पुलिस के काम करने के तरीके की जांच की थी। उनकी ये कार्यशैली एक शख्स को बहुत पसंद आई और यही कारण है कि उन्होंने आईजी को ये चेक भेजा है।

a common man sent a letter of appreciation to Agra IG and a reward of 500 rupees

मीडिया खबरों के अनुसार, आईजी सतीश गणेश के आवास पर गुरुवार को एक लिफाफा आया। उन्होंने जब लिफाफा खोला तो उसमें एक 500 रुपये का चेक और प्रशंसा पत्र रखा था। वह यह देखकर हैरान रह गए कि चेक और पत्र उनके किसी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं बल्कि एक आदमी की तरफ से उन्हें मिला है। बता दें कि आईजी को प्रशंसा पत्र और चेक भेजने वाले शख्स का नाम विजयपाल सिंह है, वह एटा का रहने वाला है। विजयपाल ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने अखबार में आईजी की कार्यशैली के बारे में पढ़ा था। उन्होंने लिखा, 'अक्सर देखा जाता है कि पुलिस थाने में गरीब और असहाय लोगों का मुकदमा नहीं लिखा जाता और उनको थाने से भगा दिया जाता है. आपकी कार्यशैली से खुश होकर मैं 500 रुपये बतौर इनाम चेक के माध्यम से भेज रहा हूं।'

a common man sent a letter of appreciation to Agra IG and a reward of 500 rupees

ये था पूरा मामला
दरअसल आगरा के आईजी सतीश गणेश बिना सरकारी गाड़ी और वर्दी के पुलिस थाने में पहुंच गए। वहां उन्होंने अपना परिचय कर्नल सतीश कुमार का दिया। पुलिस वालों को उन्होंने बताया कि उनकी कार से लैपटॉप चोरी हो गया है। इससे पहले उन्होंने 100 नंबर पर भी फोन कर चोरी के बारे में बता दिया था। जब उन्हें लोकेशन शेयर करने के लिए बताया गया तो आईजी ने कहा कि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। ऐसा बता कर वे मथुरा के हाईवे पुलिस स्टेशन पहुंचे गए थे। जिसके बाद एसएचओ ने तुरंत उनकी एफआईआर लिखने का निर्देश दिया, जिससे खुश होकर उन्होंने अपनी पहचान बताई और अधिकारी को सम्मानित किया था।

<strong>ये भी पढ़ें:- ट्रेन से उतरा यात्री स्टेशन मास्टर से बोला- बोगी में बैठे हैं आतंकी और उनके पास हैं बम...</strong>ये भी पढ़ें:- ट्रेन से उतरा यात्री स्टेशन मास्टर से बोला- बोगी में बैठे हैं आतंकी और उनके पास हैं बम...

Comments
English summary
a common man sent a letter of appreciation to Agra IG and a reward of 500 rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X