क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर और बाहर दोनों जगह घिरे मोदी, वंजारा ने इस्तीफे के बाद लगाया आरोप

Google Oneindia News

अहमदाबाद। 6 साल से गुजरात के जेल में बंद चार फर्जी मुठभेड़ों के आरोपी पूर्व डीआईजी डीजी वंजारा ने अपने पद और आईपीएस से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के साथ-साथ वंजारा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके खासमखास अमित शाह पर आरोपों की झरी लगा दी।

अपनी भड़ास निकालते हुए वंजारा ने 10 पेज की चिट्ठी गुजरात सरकार ने नाम लिखी। मोदी के भगवान मामनने वाले वंजारा ने उनपर सहायता नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने क हा कि मोदी मेरे भगवान थे, लेकिन उन्होंने ने भी मेरी मदद नहीं की। वंजारा ने इस्तीफा देते हुए हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व गृह मंत्री अमित शाह पर भी 'मुठभेड़ मौतों' का अरोप लगाया। वंजारा ने कहा है कि ये दोनों नेता भी उन 'मुठभेड़ मौतों' के आरोपी हैं जिसके चलते वे और 31 अन्य अधिकारी वर्षो से जेल में कैद हैं।

narendra modi

गुजरात के मुख्य सचिव को संबोधित 10 पृष्ठों के धमाकेदार पत्र पर में वंजारा ने जेल में बंद अधिकारियों का साथ नहीं निभाने के लिए कहा है, "इस रीढ़हीन गुजरात सरकार ने मेरी निष्ठा, विश्वास और समर्पण को कैद कर लिया था।"वंजारा ने कहा कि यदि वे और उनके सहयोगियों को 'कथित फर्जी मुठभेड़' आरापी बनाया जाता है तो सीबीआई को 'नीति निर्माताओं को भी हमारी तरह ही गिरफ्तार करना होगा, क्योंकि क्षेत्राधिकारी के रूप में हमने सिर्फ इस सरकार की सुविचारित नीतियों को ही लागू किया है।'

उन्होंने लिखा है, "मेरा स्पष्ट मानना है कि इस सरकार को गांधीनगर की जगह नवी मुंबई के तालोजा केंद्रीय काराया या अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय कारागार में होना चाहिए।"उन्होंने आगे लिखा है, "तर्क बेहद मामूली है कि सरकार और पुलिस एक ही कश्ती में सवार हैं और एक साथ ही तैरे या डूबेंगे। किसी को भी दूसरे को डुबोने का प्रयास कर बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"

वंजारा एक से ज्यादा 'मुठभेड़ हत्याओं' के आरोप में अप्रैल 2007 से जेल में बंद हैं। वंजारा ने शाह पर खुद को बचाने के लिए 'घिनौनी युक्ति' अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शाह ने पुलिस अधिकारियों को धोखा दिया ताकि वे डूबने से अप्राकृतिक मौत का शिकार हो जाएं।

वंजारा ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को लंबे समय तक एक भगवान की तरह माना। उन्होंने आगे कहा है, "लेकिन मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि मेरा भगवान अमितभाई शाह जैसे शैतान के प्रभाव से नहीं उबर सका।" उन्होंने कहा है, "उनकी (शाह की) प्रदेश के प्रशासन पर अपवित्र पकड़ ऐसी है कि वे करीब-करीब परोक्ष रूप से गुजरात की सरकार को चला रहे हैं।"वंजारा के आरोप के बाद कांग्रेस ने भी मोदी के खिलाफ आवाजा बुंलद कर दी है। मौके की ताक में बैठी कांग्रेस को मुद्दा मिल गया है जिसे भुनाने में वो जुट गई है।

Comments
English summary

 Suspended Gujarat IPS officer DG Vanzara resigned from the police force after alleging that CM Narendra Modi has been shielding his close aide Amit Shah at the cost of the police officers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X