क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के होटल में कॉलगर्ल्‍स संग रंगरलियां मनाते गिरफ्तार किये गये सपा विधायक

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। समाजवादी पार्टी के नेता कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी गुंडागर्दी को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं। इस बार सपा के एक विधायक अलग ही मामलों को लेकर चर्चा में हैं। जी हां उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर जिले की सेवता विधानसभा सीट से सपा विधायक महेन्‍द्र सिंह उर्फ झीन बाबू को मंगलवार तड़के तीन बजे एक गोवा के होटल विवा-गोवा से वेश्‍यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महेन्‍द्र सिंह उर्फ झीन बाबू की उम्र 55 साल है। वहीं पुलिस ने इस होटल से देह व्‍यापार में लिप्‍त 6 लड़कियों को भी मुक्‍त कराया है।

पुलिस ने सपा विधायक के साथ 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें सिविल लाइंस सीतापुर निवासी अजय प्रताप सिंह और लखनऊ के धर्मेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं। सेक्‍स रैकेट का मास्‍टर माइंड पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने सभी लोगों को 6 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं देह धंधे में लिप्‍त लड़कियों को सरकारी संरक्षण गृह में भेज दिया गया है। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक होटल में तेज म्‍यूजिक की शिकायत पर छापा मारा गया तो होटल के अंदर का नजारा ही कुछ और था।

Samajwadi Party legislator arrested from dance bar in Goa.
पुलिस ने सपा विधायक को कॉलगर्ल के संग आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मंगलवार को सभी गिरफ्तार लोगों को पणजी में प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक् पेश किया गया। अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस इंस्‍पेक्‍टर प्रभुदेसाई के मुताबिक पूछताछ में विधायक ने कुबूला कि वे पहले भी साथियों के साथ गोवा आते रहे हैं। विधायक ने बताया कि वे होटल पहुंचने से पहले एक कैसिनो में भी गए थे।

महेंद्र सिंह उत्तरी गोवा के एक टापू पर बने होटल में ठहरे थे, लेकिन मौज-मस्ती के लिए विवा-गोवा आए थे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ही सीतापुर पुलिस से इनके विधायक होने की पुष्टि हुई। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह 1996 से विधायक है। इससे पहले भी सीतापुर के कीढ़ीपुरवा के चर्चित दुष्कर्म कांड में भी इनका नाम आ चुका है।

Comments
English summary
Samajwadi Party MLA Mahendra Singh along with 6 others was arrested by the Goa police following a raid at a Panaji dance bar. Police said Mr Singh, a four time MLA from Sitapur constituency in UP, has been booked under the Anti-Prostitution Act.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X