क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुराई पर अच्छाई की जीत 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी', देशभर में धूम

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। जब-जब इस संसार में असुरों के अत्याचार बढ़े हैं, पापियों का पाप धर्म का पतन करने पर आमादा हुआ है तब-तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य और धर्म की स्थापना की है। भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान कृष्ण ने अवतार लिया। चूँकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी या जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं।

जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है। देश विदेश से कृष्ण भक्त मथुरा पहुंच रहे है। जन्म से लेकर उत्सव तक यहां भक्तों की भीड़ लगी होती है। पूरी कृष्ण नगरी रोशनी से चमक रही है। मथुरा में कृष्ण के हर मंदिर को विशेष साज सज्जा से प्राचीन कालीन राजधानी का रूप देने का प्रयास किया गया है। मथुरा, वंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव तथा बलदेव आदि के मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं।

मथुरा के साथ-साथ देशभर के कृष्ण मंदिरों में जबरदस्त सजावट की गई है। वहीं मुंबई में जनमाष्टमी के मौके पर दही हांडी फोड़ने का अपना अगल महत्व है। पूरे शहर में ही 100 से ज्यादा जगहों पर दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां 14 ह्यूमन पिरामिड यानी की 40 फिट की ऊंचाई तक पहुंचने वाली टोली को 30 लाख और 9 ह्यूमन पिरामिड यानी 35 फुट तक की ऊंचाई तक पहुंचने वाली टोली को 15 लाख का ईनाम दिया जाएगा। गोविंदाओं की टोलियां दही हांडी फोड़ने के लिए तैयार है। वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को जनमाष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं।

देशभर में जन्माष्टमी की धूम

देशभर में जन्माष्टमी की धूम

जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।

देशभर में जन्माष्टमी की धूम

देशभर में जन्माष्टमी की धूम

जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।

कृष्ण नगरी में निकली नन्हे कान्हाओं की टोली

कृष्ण नगरी में निकली नन्हे कान्हाओं की टोली

पूरी कृष्ण नगरी रोशनी से चमक रही है। मथुरा में कृष्ण के हर मंदिर को विशेष साज सज्जा से प्राचीन कालीन राजधानी का रूप देने का प्रयास किया गया है।

गोविंदाओं की निकली टोली

गोविंदाओं की निकली टोली

मुंबई में दही हांडी फोड़ने के लिए गोविंदाओं की धूम मची है। पूरे शहर में ही 100 से ज्यादा जगहों पर दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इनामों की होती है बरसात

इनामों की होती है बरसात

इसबार मुंबई में दही हांडी पोड़ने वालों के लिए इनाम की राशी भी बढ़ा दी गई है। यहां 14 ह्यूमन पिरामिड यानी की 40 फिट की ऊंचाई तक पहुंचने वाली टोली को 30 लाख और 9 ह्यूमन पिरामिड यानी 35 फुट तक की ऊंचाई तक पहुंचने वाली टोली को 15 लाख का ईनाम दिया जाएगा।

महिला गाविंदाओं की भी धूम

महिला गाविंदाओं की भी धूम

दही-हांडी फोड़कर जन्माष्टमी मनाने वाली महिला गोविंदाओं की भी धूम मची है।

Comments
English summary
The Dahi handi celebrations, part of Janmashtami festivities in Mumbai and its suburbs, are literally reaching new heights.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X