उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरकारी दावों को धज्जियां उड़ा रहे हैं खनन माफिया: भाजपा

Google Oneindia News

BJP UP SP
लखनऊ। आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद अवैध खनन को लेकर उत्‍तर प्रदेश की सपा सरकार विपक्षियों के निशाने पर है। वहीं मुख्‍यमंत्री अखिलेश सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश में खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि खनन माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं और सरकार अवैध खनन को लगातार नकार रही है, बावजूद इसके राज्य भर में यह कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने संवाददातओं से बातचीत करते हुए कहा कि दुर्गा शक्ति नागपाल प्रकरण के बाद अवैध खनन के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ी है। उस जन जागरूकता के कारण अब ग्रामीण खुद ही अवैध खनन की शिकायत कर रहे हैं। अवैध खनन के खिलाफ बढ़ती शिकायतें अखिलेश सरकार के दावों की पोल खोल रही है। खुद पर्यावरण मंत्रालय की कमेटी ने नोएडा में अवैध खनन की पुष्टि की।

पाठक ने कहा कि अवैध खनन को लेकर कार्रवाई का दावा तो खूब होता है, लेकिन दावे हकीकत में नहीं बदलते। रात के अंधेरे में अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य के सिचाई मंत्री शिवपाल यादव एक तरफ दावा करते हैं कि राज्य में कहीं अवैध खनन नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ नोएडा में लगभग आधा दर्जन डम्पर और जालौन में जेसीबी मशीनें और रेत लदे ट्रक बरामद होते हैं। आखिर जब खनन नहीं हो रहा तो फिर दावों के विपरीत ये मशीनें, डम्पर और ट्रक कहां से बरामद हो रहे हैं, इसका मतलब यही है कि सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है।

पाठक ने सवाल किया कि जब अवैध खनन के खिलाफ आमजन शिकायत करता है तभी मामले संज्ञान में क्यों आते हैं। अवैध खनन रोकने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला और खनन विभाग क्या कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दावे और भरोसे का इकबाल कायम करें और अपने कथन के अनुरूप राज्य में चल रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही का संदेश दे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि उप्र में जहां कहीं भी अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं, सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

Comments
English summary
BJP suggests that Uttar Pradesh government should take action against iligal mining in state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X