क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश व बोडोलैंड को लेकर हंगामे की भेट चढ़ा मानसून सत्र, कार्यवाही बाधित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में और असम से अलग नए बोडोलैंड राज्य की मांग को लेकर खूब हंगामा हुआ, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित की गई, जबकि लोकसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित हुई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आंध्र क्षेत्र से कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने प्रश्नकाल के दौरान आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में आवाज उठाई।

वे अध्यक्ष के आसन के समक्ष जाकर नारेबाजी करने लगे। उनके हाथों में 'हम सीमांध्र क्षेत्र के लिए न्याय चाहते हैं' और 'हम एकीकृत आंध्र प्रदेश चाहते हैं' के नारे लिखी तख्तियां थीं। वहीं, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के सदस्य एसके विश्वमुथियारी ने असम से अलग बोडोलैंड राज्य के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनके हाथ में 'बोडोलैंड के सांसद अलग बोडोलैंड राज्य की मांग करते हैं' लिखा बैनर था।

Parliament

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाकर बैठने के लिए कहा, लेकिन उनकी अपील अनसुनी कर दी गई, जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। उधर, राज्यसभा में कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू हुई। सभापति हामिद अंसारी ने हाल में दिवंगत हुए सांसदों एवं अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी और नए सदस्यों को शपथ दिलाई। इसके तुरंत बाद सीमांध्र क्षेत्र के सांसद सभापति के आसन के समक्ष एकत्र हो गए।

वहीं, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सदस्य विश्वजीत दायमरी भी सभापति के आसन के समक्ष आकर असम में अलग बोडोलैंड राज्य के गठन की मांग करने लगे। हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए, फिर दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर भी पृथक तेलंगाना के विरोध में प्रदर्शन जारी रहा। तेदेपा के सीएम रमेश तथा वाईएस चौधरी सभापति के आसन के समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे।

उपसभापति पीजे कुरियन ने उनसे अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा, लेकिन सदस्यों ने उनकी अपील अनसुनी कर दी। हंगामे को देखते हुए उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले दोपहर 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल के नए सदस्यों से राज्यसभा को परिचित कराया। राज्यसभा ने समर मुखर्जी तथा खुर्शीद आलम खान सहित अपने पूर्व दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी। सदन ने उत्तराखंड में बाढ़ में मरने वाले लोगों तथा छत्तीसगढ़ में मई में नक्सल हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं को भी श्रद्धांजलि दी।

लोकसभा ने भी छत्तीसगढ़ में नक्सल हमले में मारे गए महेंद्र कर्मा तथा वीसी शुक्ला सहित दिवंगत सांसदों, उत्तराखंड में बाढ़ से मरने वालों तथा बिहार में संक्रमित मध्याह्न् भोजन खाने से मरने वाले 23 बच्चों को श्रद्धांजलि दी। दोनों सदनों ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी दी। साथ ही अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी उनकी जीत के लिए बधाई दी।

Comments
English summary
Parliament was disrupted on Monday, on the first day of the monsoon session, as some members vehemently opposed the bifurcation of Andhra Pradesh and demanded carving of Bodoland out of Assam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X