क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उबल रहा है तेलंगाना, निशाने पर गांधी परिवार

Google Oneindia News

हैदराबाद। अलग तेलंगाना बनाए जाने की घोषणा के बाद से प्रदर्शन का दौर जारी है। तेलंगाना के तनाव से पूरा आंध्र प्रदेश जल रहा है। अलग तेलंगाना की आग ने प्रदर्शन के दौर को शुरु कर दिया है। सीमांध और रायसीमा इलाके में उग्र प्रदर्शन हो रहे है। यूपीए सरकार के इस फैसले के बाद गांधी परिवार लोगों के निशाने पर है। प्रदर्शकारियों ने सीमांध्र के कुछ स्थानों में लगी दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मूर्तियों को तहस-नहस कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने इन इलाकों में लगी राजीव गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्तियों में आग लगा दी और उन्हें तोड़ दिया। तेलंगाना पर यूपीए सरकार के फैसले से नाराज लोगों ने सोनिया गांधी के पुतले जलाए और यूपीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं तेलंगाना संबंधी अपने फैसले पर पुनर्विचार का दबाव बढ़ाते हुए तटीय आंध्र और रायलसीमा के तीन मंत्रियों, दस विधायकों, चार एमएलसी ने इस्तीफे दे दिया है।

अलग तेलंगाना राज्य के गठन के यूपीए सरकार के फैसले से नाराज आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के सात सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया। ए साई प्रताप (राजमपेट) अनंत वेंकटरामी रेड्डी (अनंतपुर) सीवी हर्ष कुमार (अमलापुरम) वी अरुण कुमार (राजामुंदरी) एल राजगोपाल (विजयवाडा) और एसपी वाई रेड्डी (नांदयाल) ने सदन को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं कुछ और सांसदों ने इस्तीफा सौंपे जाने की बात कही है। सांसदों ने दावा किया कि आंध्र प्रदेश से लोकसभा के तीन और सदस्य सब्बम हरि (अनकापल्ली) एम श्रीनिवासुलु रेड्डी (ओंगोल) और आर संभाशिव राव (गुंटुर) ने भी अपने इस्तीफे फैक्स से भेज दिए हैं।

सरकार के इस फैसले से नाराज आंध्र प्रदेश के कांग्रेस के कुछ सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने कल देर रात कांग्रेस सांसद केवीपी रामचंद्र राव के आवास पर बैठक की। जहां एक ओर इस्तीफों और प्रदर्शन का दौर चल रहा है वहीं कुछ सांसदों का मानना था कि हालात अभी काबू से बाहर नहीं हुए हैं और अपना इस्तीफा देकर वे सरकार को अपना फैसला वापस लेने को मजबूर कर सकते हैं। इनका मानना है कि 5 अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे को अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सकता है।

तेलंगाना पर इस्तीफों का दौर जारी

तेलंगाना पर इस्तीफों का दौर जारी

अलग तेलंगाना राज्य के गठन के यूपीए सरकार के फैसले से नाराज आंध्र प्रदेश से कांग्रेस के सात सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया। इसमें लोकसभा के 6 और राज्यसभा के 1 सांसद शामिल है।

नए राज्य पर विवाद

नए राज्य पर विवाद

तेलंगाना पर गतिरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अलग तेलंगाना बनाए जाने के खिलाफ अपनी बगावत तेज कर दी है। इस आंदोलन में बारी तादात में महिलाएं और लड़कियां भी हिस्सा ले रही है।

निशाने पर गांधी परिवार

निशाने पर गांधी परिवार

प्रदर्शकारियों ने सीमांध्र के कुछ स्थानों में लगी दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मूर्तियों को तहस-नहस कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इन इलाकों में लगी राजीव गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्तियों में आग लगा दी और उन्हें तोड़ दिया।

निशाने पर सोनिया

निशाने पर सोनिया

चित्तूर में भी तेलगांना को अलग राज्य बनाने के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया। तेलंगाना पर यूपीए सरकार के फैसले से नाराज लोगों ने सोनिया गांधी के पुतले जलाए और यूपीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अलग तेलंगाना पर विरोध जारी

अलग तेलंगाना पर विरोध जारी

तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को मंजूरी देने के विरोध में रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में लगातार प्रदर्शन और बंद जारी है। प्रदर्शकारियों ने बंद के दौरान सभी व्यावसायिक केन्द्र बंद रखे और कई बसों में आग लगा दी।

दूसरे राज्यों की भी बढ़ रही है मांग

दूसरे राज्यों की भी बढ़ रही है मांग

तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के फैसले के खिलाफ आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर भी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी इस फैसले को केंद्र द्वारा वापस लेने पर अड़े हैं। तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के फैसले के बाद कुछ और छोटे राज्यों की मांगों ने भी जोर पकड़ लिया है।

Comments
English summary

 The coastal Andhra and Rayalaseema regions continued to simmer today with protests continuing unabated over the Congress' decision to divide Andhra Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X