क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड में भारी बारिश, मंदाकिनी में बहे SDM अब तक लापता

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश ने एकबार फिर से तबाही मचानी शुरु कर दी है। उत्तराखंड में लगभग सभी स्थानों पर रूक-रूक कर भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 91.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य की सभी प्रमुख नदियों, गंगा, यमुना, सरयू, काली, गोरी और गौला उफान पर आ चुकी है। मौसम विभाग ने अभी बारिश जारी रहने की संभावना जताये जाने के मददेजनजर सभी जिलों में प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया है।

वहीं केदारनाथ के पास एक हादसे में राहत डयूटी में तैनात उपजिलाधिकारी मंदाकिनी नदी में बह गए। मंदाकिनी में बहे एसडीएम अजय अरोड़ा का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। उन्हें ढूंढने के लिए उत्तरकाशी से गौरीकुंड तक चौपर से रेकी की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों देर शाम तक नदी किनारे उन्हें तलाशते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Almora SDM Ajay Arora slipped off the makeshift bridge

उत्तराखंड में मची तबाही के वक्त अल्मोड़ा के एसडीएम अजय अरोड़ा गुप्तकाशी में तैनात थे और बुधवार को वो चॉपर से केदारनाथ पहुंचे थे। सुपरविजन के लिए केदारनाथ गए थे अल्मोड़ा के एसडीएम अजय अरोड़ा दोपहर तकरीबन 3.20 बजे अपने साथियों के साथ केदारनाथ मंदिर से कैंप की तरफ लौट रहे थे। कैंप और मंदिर के बीच में मंदाकिनी नदी को पार करने के लिए तख्ता बांधकर अस्थायी पुल का निर्माण किया गया है।

पुल पार करते हुए उनका पांव फिसल गया और वे नदी में जा गिरे। उनके साथ चल रहे लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन नदी की तेज धार के कारण वो धारा में बह गए। हादसे के बाद से उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहे है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं पाया है। रूद्रप्रयाग की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैन्तुरा ने बताया कि नेशनल डिसास्टर रिलीफ फोर्स और पुलिस के जवान उनकी खोजबीन में लगे हैं। वहीं मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अरोड़ा के नदी में गिरने की घटना को दुखद बताते हुए उनके परिजनों से धैर्य बनाये रखने की अपेक्षा की है और कहा है कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है।

Comments
English summary

 
 
 Almora SDM Ajay Arora slipped off the makeshift bridge and fell into the Mandakini river which was is spate following heavy rains in Rudraprayag distric
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X