क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी समर्थकों की करतूत, अमर्त्य सेन की बेटी की 'डर्टी पिक्चर' फेसबुक पर सर्कुलेट

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करना महंगा पड़ता नजर आ रहा है। मोदी की आलोचना करने के बाद उनके समर्थन तिलमिला उठे है। बीजेपी में मोदी की पैठ से कोई इंकार नहीं कर सकता है।

जब अमर्त्य सेन ने उनकी आलोचना यह कहकर की कि कोई भी हिन्दुस्तानी मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना नहीं चाहेगा। सेन के इस बयान के बाद बीजेपी तिलमिला उठी। जहां बीजेपी सांसद चंदन मित्रा ने सेन से भारत रत्न वापस लेने की बात कही तो वहीं मोदी के समर्थन ओछी हरकत पर उतर आए है।

nandana sen

मोदी के समर्थकों ने फेसबुक पर अमर्त्य सेन की ऐक्ट्रेस बेटी नंदना सेन की टॉपलेस तस्वीर सेन के साथ अटैच कर डाल दी। गौरतलब है कि नंदना सेन की 2008 में आई फिल्म रंग-रसिया अश्लील सीन्स के लिए काफी चर्चा में आई थी। मोदी के समर्थकों ने बीजेपी गुजरात नाम से पेज बनाकर उसपर नंदना सेन की अश्लील तस्वीर अपलोड कर दी है। इस पेज को तेजी से शेयर किया जा रहा है। मगर अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि शेयर की गई यह तस्वीर नंदना की है या किसी और की।

फेसबुक पेज 'बीजेपी गुजरात' नाम से है जिस पर लिखा है 'मोदी सपॉर्टर'। नंदना की अश्लील तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है कि अमर्त्य सेन साहब, आप पहले अपना घर और अपनी बेटी को संभाल लीजिए। वही बहुत होगा आपके लिए। देश और मोदी पर निर्णय लेने के लिए भारत के नागरिक बहुत हैं। हमें किसी भी विदेशी नागरिकता प्राप्त सठियाए बुढ्ढे की सलाह नहीं चाहिए। बेटी तो संभाली नहीं जाती बात करते हैं मोदी की। शर्म करो...।

हालांकि फेसबुक पेज पर फोटो अपलोड होने के कुछ देर बाद ही ये तस्वीर और ये कैप्शन दोनों ही यहां से हटा दी गई है। बीजेपी गुजरात नाम से बनाए गए इस पेज को 5,945 लोगों ने लाइक किया है। अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की बेटी की फोटो पर इस तरह अस्लील कॉमेंट और टिप्पणी करने पर मोदी समर्थकों की आलोचना भी शुरु हो गई है। फिलहाल इस तस्वीर को पेज से हटा दिया गया है।

Comments
English summary

 
 
 
 
 supporters of Gujarat chief minister Narendra Modi allegedly circulated morphed pictures of Nobel laureate Amartya Sen’s daughter-actor Nandana Sen on a social networking site.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X