क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीडियो में- 200 की रफ्तार पर ट्रेन टकरायी दीवार से, चली गईं 77 जानें

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

मेड्रिड। स्पेन के सेंटियागो डी कम्पोस्टेला के पास बुधवार को करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आती हुई ट्रेन फ्लाईओवर की दीवार से टकरायी और ट्रेन के परखच्‍चे उड़ गये। इस हादसे में अब मृतकों की संख्‍या बढ़कर 77 हो गई है। वहीं 150 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। गुरुवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यह अस्थायी आंकड़ा है, आगे इसमें इजाफा भी हो सकती है। बचाव कार्य जारी है।

गैलीशियन क्षेत्रीय सरकार के राष्ट्रपति अल्बटरे नुन्ज फीजू ने दुर्घटना के बाद स्पेनिश टीवी पर कहा, "इस समय घायलों और उनके परिवारों की मदद करना प्राथमिकता है। हम भारी सैन्य क्षमता के साथ काम कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम मारे गए 45-47 लोगों को नहीं बचा पाए। अभी भी काम कर रहे हैं।" मेड्रिड से फेरॉल जाने वाली यह गाड़ी राजधानी के चमार्टिन स्टेशन से दोपहर तीन बजे छूटी थी और अगले पड़ाव पर पहुंचने से पहले एक सुरंग से निकलते ही मोड़ पर पटरी से उतर गई थी। लगभग 13 वाहक डिब्बे पटरियों से उतर गए जिनमें से कुछ में आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार, कुछ डिब्बे हवा में उड़ गए।

अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। गाड़ी के दोनों चालक हालांकि बच गए हैं और उनकी मदद से दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। जांचकर्ताओं ने संकेत दिया है कि 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर गाड़ी पटरी से उतर सकती है। चालकों में से एक ने बताया था कि दुर्घटना से पहले गाड़ी ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ले ली थी। स्‍लाइडर में आप 25 जुलाई के समाचार तस्‍वीरों में देख सकते हैं।

<span style=News in Pics of July 24th " title="News in Pics of July 24th " />News in Pics of July 24th

स्पेन में रेल दुर्घटना

स्पेन में रेल दुर्घटना

स्पेन में रेलवे के बुनियादी ढांचों का रखरखाव करने वाली कंपनी एडीआईएफ ने दुर्घटना वाले मोड़ को ऑरेन्से और सेंटियागो शहरों के रास्तों के बीच एक 'कठिन अनुभाग' के रूप में वर्णित किया गया था। कुछ बहुत ही अस्पष्ट सूचनाएं हैं कि गाड़ी जैसे ही गुफा में घुसी, वहां एक विस्फोट हुआ। हालांकि स्पेन के घरेलू मामलों के मंत्री ने आतंकवादी हमले से इनकार किया है।

कुल 218 यात्री थे

कुल 218 यात्री थे

स्पेन की रेन्फे रेलमार्ग सेवा ने कहा कि दुर्घटना के समय गाड़ी में सामान्य चालक दल के अलावा कुल 218 यात्री थे। सेंटियागो में सेंट जॉन के जन्मदिन की छुट्टी, गैलीसिया क्षेत्र के संरक्षक संत के जन्मदिन की छुट्टी और चार दिवसीय सप्ताहांत के चलते गुरुवार को ट्रेन पूरी भरी थी।

केंद्र रक्तदाताओं से भर गए

केंद्र रक्तदाताओं से भर गए

सेंटियागो के यूनिवर्सिटी अस्पताल ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए रक्तदान की अपील की थी जिसकी प्रतिक्रिया में रात 11.30 बजे सभी केंद्र रक्तदाताओं से भर गए।

40 वर्षो में स्पेन की सबसे बुरी

40 वर्षो में स्पेन की सबसे बुरी

मेड्रिड-फेरॉल दुर्घटना पिछले 40 वर्षो में स्पेन की सबसे बुरी और मरने वालों की संख्या के हिसाब से तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। स्पेन का अब तक का सबसे बुरा रेल हादसा जनवरी 1944 में हुआ था। यह हादसा मैड्रिड और ला कॅरुना के बीच चलने वाली ट्रेन में हुआ था जिसमें सरकारी आंकड़े के मुताबिक 78 से 500 लोंगों की मौत हुई थी।

देखें दुर्घटना का वीडियो

सीसीटीवी कैमरे से लिये गये इस वीडियो को आप देख सकते हैं। प्रारंभिक संकेत हैं कि दुर्घटना मानवीय त्रुटि से नहीं हुई है, जबकि दुर्घटना में बचे कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलती दिखाई दी।

मुंबई में बारिश जारी

मुंबई में बारिश जारी

मुंबई के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही जगह-जगह बारिश हुई, जिससे मौसम खुशगवार हो गया, लेकिन कई स्थानों पर पानी इकट्ठा हो गया और जाम की स्थिति भी पैदा हो गई।

मुंबई का हाल बेहाल

मुंबई का हाल बेहाल

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "शाम तक और बारिश होने की संभावना है। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे

चमोली जिले में बादल फट गए

चमोली जिले में बादल फट गए

चमोली जिले में बुधवार सुबह नंदप्रयाग के पास दो जगह बादल फट गए जि‍ससे कई गांवों में तबाही आ गई। आपदा में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवती अभी लापता है।

कर्णप्रयाग क्षेत्र में तेज बारिश

कर्णप्रयाग क्षेत्र में तेज बारिश

उत्तराखंड के चमोली जिले में कर्णप्रयाग क्षेत्र में बुधवार को तड़के तेज बारिश के बाद भूस्खलन होने और बादल फटने से कई मकान ध्वस्त हो गये जिसमें दबकर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और एक किशोरी लापता है।

 रमजान का महीना

रमजान का महीना

रमजान का महीना हो, ईद की तैयारी चल रही हो तो सेवई का लजीज स्वाद जेहन में आ जाना लाजमी है।

सरहद पर सेना के जवान

सरहद पर सेना के जवान

सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी के अंतर्गत बारामूला में गश्‍त करते आर्मी के जवान।

बिडेन की पत्‍‌नी

बिडेन की पत्‍‌नी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन की पत्‍‌नी जिल बिडेन का काफिला स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचा। साथ ही उन्‍होंने एक स्‍कूल का भी दौरा किया।

दिल्ली में वर्षा

दिल्ली में वर्षा

दिल्ली में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक नौ मिलीमीटर वर्षा हुई, जिसके कारण कई स्थानों पर जल भराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।

ब्राजील में पोप

ब्राजील में पोप

ब्राजील में पोप की सभा में लोगों ने कुछ इस प्रकार हिस्‍सा लिया।

दिल्ली जल भराव

दिल्ली जल भराव

दिल्ली पुलिस के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में बदरपुर, मथुरा रोड, मोदी मिल के पास बाहरी रिंग रोड, कालकाजी, आश्रम चौक, सराय काले खां और मध्य दिल्ली में भैरो मार्ग पर जल भराव तथा जाम की स्थिति देखी गई।

एनसीआर में वर्षा

एनसीआर में वर्षा

दिल्ली व एनसीआर में इस मानसून में अब तक 406 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो औसत से 75 प्रतिशत अधिक है। शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो औसत से तीन डिग्री अधिक था।

जलपाईगुडी में मतदान

जलपाईगुडी में मतदान

पंचायत चुनाव के अंतिम दौर में आज मतदान हुआ। यह तस्‍वीर जलपाईगुडी की है।

Comments
English summary
Death toll rise to 77 in the train accident in Santiago city of Spain. The rescue operations are still on.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X