क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कान को करें साफ वरना हो जायेंगे बहरे..

Google Oneindia News

लंदन| छुट्टियों के दौरान हवाई यात्रा शुरू करने से पहले या पानी में डुबकी लगाने से पहले अपने कानों की सफाई जरूर कर लें, ताकि वे सुरक्षित रहें और उन्हें किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, अन्यथा आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके अनुसार, क्लियर ईयर क्लीनिक की मैरी केली ने कहा, "कानों की गंदगी पानी सोख लेती है और फिर यह फैलता रहता है, जिसके कारण सुनने में समस्या हो सकती है।"

Clear earwax to protect ears!

उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसे बहुत से मरीज आते हैं, जो अपनी छुट्टियों के पहले ही दिन पानी में डुबकी लगा देते हैं। इससे पानी के जरिये उनके कानों की गंदगी कानों की नलिका तक पहुंच जाती है और उनकी छुट्टियां समाप्त होते-होते कानों में बहरेपन या किसी अन्य तरह की समस्या आ जाती है या फिर वे अपने कानों की गंदगी साफ करने के लिए कोई रास्ता अथवा किसी व्यक्ति को तलाशते रहते हैं।"

केली कानों की सफाई करने वाली उस टीम की सदस्य हैं, जो हर साल 100 लीटर से अधिक गंदगी की सफाई करती हैं। उनका कहना है कि कानों की गंदगी साफ करने के लिए कभी बालों में लगाए जाने वाले पिन, कलम या उसके ढक्कन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे खुजली से थोड़ी देर राहत मिल जाती है, लेकिन गंदगी और भीतर चली जाती है।

कानों की गंदगी को दूर करने के लिए वह ड्रॉप डालने की सलाह देती हैं। उनके अनुसार, यदि आसपास में यह उपलब्ध न हो तो जैतून के तेल या सोडियम बाय-कार्बोनेट का ड्रॉप कान में डाला जा सकता है। लेकिन उन्होंने कान में ऐसा कोई भी ड्रॉप डालने से मना किया, जिसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड हो। उनका कहना है कि इससे कान को नुकसान पहुंच सकता है।

कानों की रक्षा के लिए उन्होंने ऊंची आवाज में संगीत सुनने से परहेज करने की भी सलाह दी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Before travelling in a flight or taking a dip in water, make sure you clean your ears to avoid any kind of damage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X