क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केट मिडलटन प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती

Google Oneindia News

लंदन। डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अपने पति ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम के साथ कार में पश्चिम लंदन के पैडिंगटन स्थित सेंट मेरीज अस्पताल पहुंचीं। 'बीबीसी' के अनुसार, शाही परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि केट और विलियम बिना किसी पुलिस सुरक्षा के अस्पताल पहुंचे। स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे शाही वाहन अस्पताल के बाहर देखे गए।

केट की देखरेख इंगलैंड की महारानी की पूर्व स्त्री रोग विशेषज्ञ मार्कस सेचेल के नेतृत्व में हो रही है। उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों के दल में महारानी की मौजूदा स्त्री रोग विशेषज्ञ भी हैं। केट अस्पताल के निजी लिंडो विंग में बच्चे को जन्म देंगी, जहां प्रिंस विलयम और उनके छोटे भाई प्रिंस हैरी का जन्म हुआ था। केट की मां केरोल और बहन पीपा बच्चे के जन्म के समय केट के साथ रहेंगे।

केट और विलियम को फिलहाल अपने बच्चे के लिंग के बारे में नहीं मालूम है। प्रवक्ता ने कहा कि सबकुछ ठीक ढंग से हो रहा है। अगली घोषणा बच्चे के जन्म के बाद किए जाने की संभावना है। केट के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद ही वहां दुनियाभर से मीडियाकर्मी एकत्र हो गए। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी कि केट किस दिन बच्चे को जन्म देने वाली हैं, लेकिन इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाही खानदान में नए मेहमान का आगमन जुलाई के मध्य में हो सकता है।

प्रिंस विलियम फिलहाल वार्षिक अवकाश पर हैं। रॉयल एयर फोर्स की खोज एवं बचाव हेलीकॉप्टर के पायलट के तौर पर दो सप्ताह के पितृत्व अवकाश पर रहेंगे। समझा जाता है कि केट और विलियम अब उसी वक्त सार्वजनिक रूप से सामने आएंगे जब वे अपने नन्हें बच्चे के साथ अस्पताल से बाहर निकलेंगे।

Comments
English summary
Now that Kate Middleton is in the hospital, 'the news' could be out anytime. But the question is, how do the fans find out when the royal baby has arrived?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X