क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्‍वास मत जीता

Google Oneindia News

Jharkhand: Hemant Soren government wins trust vote
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर चर्चा जारी है। खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन ने विश्‍वास मत जीत लिया है। हेमंत के नेतृत्व में राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार का गठन 13 जुलाई को हुआ था। राज्यपाल सैयद अहमद ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर बहुमत साबित करने के लिए कहा था। इसी के मद्देनजर गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया। झारखंड की 82 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव जीतने के लिए हेमंत को कम से कम 42 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी। उन्होंने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन होने की सूची सौंपी थी।

विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अर्जुन मुंडा झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे। मुंडा ने कहा कि यह गठबंधन कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इसकी कोई उम्मीद नहीं है कि सरकार राज्य के विकास के लिए कुछ कर पाएगी। झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायक निजामुद्दीन अंसारी बुधवार से ही लापता हैं।

उन्होंने आशंका जताई कि उन्हें संभवत: विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले अगवा किया गया। इस बीच, सोरेन सरकार को उस वक्त कुछ राहत मिली जब अपहरण के एक मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रहीं पार्टी की विधायक सीता सोरेन को रांची में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के तुरंत बाद जमानत मिल गई, जिससे वह विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले पाईं। झामुमो के एक अन्य फरार विधायक नलिन सोरेन ने भी जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दी है।

पार्टी के एक विधायक ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने नलिन से रांची में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें विश्वास प्रस्ताव पर होने वाली बहस में भाग लेने की अनुमति मिलेगी। पूर्व कृषि मंत्री नलिन वर्ष 2007 के बीज घोटाले के नौ आरोपियों में से एक हैं। मामला किसानों को बीजों की आपूर्ति में कथित अनियमितता से जुड़ा है। इसके अलावा, हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत कर रहे विधायक स्वना लाकरा और एक अन्य मामले में जेल में बंद विधायक दल्लू महतो ने अदालत की अनुमति से विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया।

Comments
English summary
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren won the vote on confidence motion in the state Assembly on Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X