क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईद ने बढ़ाई देश-दुनिया में रौनक, देखें खास तस्‍वीरें

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इस्लाम के पवित्र महीने रमजान की समाप्ति पर ईद-उल-फितर के अवसर पर मुस्लिम समुदाय की हजारों महिलाएं व पुरुष खरीददारी करने में जुटे हैं। तमाम हैं, जिन्‍हें घर जाना है, तो सामान पैक कर रवाना हो चुके हैं। तमाम हैं, जो यह तय करने में जुटे हैं कि कल क्‍या पहनना है, किससे मिलने जाना है, क्‍या करना है, वगैरह-वगैरह। यूं कहिये कि खुशियों का यह आलम पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है।

भारत समेत कई देशों में कल शुक्रवार को ईद मनायी जायेगी। बाजारों की रौनक चरम पर है। लोग खरीददारी में जुटे हुए हैं। मस्जिदों में तैयारियां चल रही हैं। वहीं लखनऊ, बैंगलोर, जम्‍मू, दिल्‍ली, अलीगढ़़, मेरठ, हैदराबाद, समेत कई शहरों में ईद की नमाज़ के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

केरल की 3.20 करोड़ आबादी में 24 फीसदी मुसलमान है। उत्तरी केरल के मुस्लिम बहुल जिलों मलप्पुरम, कोझिकोड, कसरगोड और कन्नूर में ईद-उल-फितर के मौके पर विशेष रौनक दिखी। पूरे राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोग मौलवी के धार्मिक उपदेश सुनने के लिए हॉल और कुछ स्थानों पर स्टेडियम में इकट्ठे हुए।

राज्य सरकार भी ईद पर दो दिन के अवकाश की घोषणा कर चुकी है। अगला शनिवार माह का दूसरा शनिवार होगा जो कि राज्य में छुट्टी का दिन माना जाता है। इसके साथ ही केरल में रविवार तक छुट्टियां मनाई जाएंगी। ईद के बावजूद केंद्र सरकार के कार्यालयों एवं आईटी कंपनी में गुरुवार को काम जारी रहा। वहीं, ईद-उल-फितर के मद्देनजर बुधवार को मीट के बाजारों में बहुत भीड़ रही। लोग 500 रुपये प्रति किलोग्राम पर भी मीट खरीदने के लिए तैयार दिखे।

हैदराबाद में रोज़ा इफ्तार

हैदराबाद में रोज़ा इफ्तार

यह तस्‍वीर हैदराबाद में रोज़ा इफ्तार की है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग शाम के वक्‍त की नमाज़ अदा करने से पहले रोज़ा खोल रहे हैं।

बाराबंकी में इफ्तार पार्टी

बाराबंकी में इफ्तार पार्टी

लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित बाराबंकी में इफ्तार पार्टी के लिये पूरी सड़क पर चांदनी बिछा दी गईं।

जोधपुर में ऐसे देखा गया चांद

जोधपुर में ऐसे देखा गया चांद

इस साल जोधपुर में कुछ इस प्रकार लोगों ने ईद के चांद का दीदार किया और रमज़ान शुरू होने की मुबारकबाद पेश कीं।

कोलकाता में नमाज़

कोलकाता में नमाज़

यह तस्‍वीर कोलकाता की है, जहां मुस्लिम जुमे की नमाज़ अदा कर रहे हैं।

अजमेर में इफ्तार पार्टी

अजमेर में इफ्तार पार्टी

अजमेर में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में एक हजार से ज्‍यादा लोगों ने शिरकत की और एक साथ रोज़ा खोला।

नमाज पढ़ते मुस्लिम

नमाज पढ़ते मुस्लिम

कोलकाता में सड़क पर नमाज पढ़ते मुसलमान। बारिश भी इन्‍हें नमाज अदा करने से रोक नहीं पायी।

लखनऊ में इफ्तार पार्टी

लखनऊ में इफ्तार पार्टी

यह तस्‍वीर पिछले साल यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के घर पर आयोजित इफ्तार पार्टी की है, जो लखनऊ विश्‍वविद्यालय के वरिष्‍ठ छात्रनेता दानिश सिद्दीकी ने हमें भेजी है।

अजमेर में नमाज़

अजमेर में नमाज़

रमजान मुबारक पर अजमेर में कुछ इस तरह रौनक दिखाई दी, जहां मुस्लिम नमाज़ अदा कर रहे हैं।

बांग्‍लादेश में घर जाने की होड़

बांग्‍लादेश में घर जाने की होड़

ईद के ठीक एक दिन पहले बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में यह नजारा देखने को मिला, जहां ट्रेनों पर पैर रखने की जगह नहीं बची।

ढाका स्‍टेशन का हाल

ढाका स्‍टेशन का हाल

यह तस्‍वीर ढाका के स्‍टेशन की है, जहां लोग ट्रेनों की छत पर इस कदर सवार हो गये कि ट्रेन दिखाई देनी भी बंद हो गई।

ईद पर घर जाने की होड़

ईद पर घर जाने की होड़

बांग्‍लादेश में जब ट्रेन चली तो कुछ ऐसा नजारा पुल से देखने को मिला।

हिम्‍मत का जवाब नहीं

हिम्‍मत का जवाब नहीं

ढाका में बढ़ती जनसंख्‍या का अंदाजा इसी से होता है। लेकिन इस लड़की की हिम्‍मत का जवाब नहीं।

लंबी कतारें

लंबी कतारें

कोलकाता की सड़क पर यह नजारा हर रमज़ान पर देखने को मिलता है, जब सैंकड़ों लोग लंबी कतारों में नमाज पढ़ते हैं।

खरीददारी का दौर

खरीददारी का दौर

देश भर में खरीददारी का दौर जारी है।

मेहंदी

मेहंदी

मेहंदी जब हाथों पर सजी तो कुछ ऐसा नजारा दिखा।

ईद मुबारक

ईद मुबारक

ईद मुबारक कहती मुरादाबाद की महिलाएं।

सिवाईंयां तैयार

सिवाईंयां तैयार

देश के हर शहर में सिवईयां तैयार हैं। कल आप भी इसका स्‍वाद लेने में पीछे मत हटियेगा।

खरीददारी

खरीददारी

मुस्लिम महिलाएं भी खरीददारी में जुटी हुई हैं।

Comments
English summary
Ramzan festival is going on in all over the World. Here we brings pictures from various cities where people celebrating this month and ready to welcome Eid-ul-Fitr.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X