उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश यादव के राज में लुटेरों के हौंसले बुलंद

Google Oneindia News

लखनऊ। अखिलेश सरकार के लाख दावों के बावजूद उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में लुटेरों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब लुटेरों ने दिन के व्यक्त सारे घरवालों की मौजूदगी में बुजुर्ग दंपत्ति को लूट लिया। लुटेरों ने निरालानगर में एक डॉक्टर के घर धावा बोलकर उनके माता-पिता को बंधक बनाकर लूटपाट की। बगल के कमरे में सो रहे डॉक्टर को भनक लगती, इससे पहले ही लुटेरे भाग निकले।

सीओ महानगर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दो सशस्त्र बदमाशों ने सुबह 10.30 बजे हसनगंज क्षेत्र के निरालानगर में डॉ अभय वर्मा के घर धावा बोला। डॉ अभय झलकारी बाई अस्पताल में तैनात हैं जबकि उनके पिता डॉ नरेंद्र इलाहाबाद के रिटायर्ड सीएमएस हैं। बदमाशों ने मुख्यद्वार से सटे कमरे में बेड पर लेटीं डॉ अभय की बुजुर्ग मां मिथलेश वर्मा को बंधक बनाया और पास में कुर्सी पर बैठे खाना खा रहे पिता डॉ नरेंद्र वर्मा को तमंचा दिखाकर धमकाते हुए मिथलेश के हाथ से सोने की चार चूडिय़ां व दो अंगूठी उतार लीं। इस बीच कमरे में पहुंची नौकरानी सीमा को भी तमंचा दिखाकर धमकाया।

Police

घबराई सीमा कमरे से भागी और डॉ. अभय के बेडरूम में जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। नाइट ड्यूटी के चलते कमरे में सो रहे अभय के माजरा समझने से पहले सीमा शोर मचाते हुए दूसरे दरवाजे से बाहर की तरफ भागी। हड़बड़ा कर उठे डॉ अभय कमरे से बाहर निकले। इस बीच काली शर्ट पहने बदमाश ने छत पर जाकर जायजा लिया और दोनों लुटेरे भाग निकले। डॉ. अभय ने पहले पुलिस को सूचना दी, फिर कैसरबाग के रेडक्रॉस बीएमसी में कार्यरत अपनी पत्नी डॉ रश्मि को फोन पर जानकारी दी।

डॉक्टर के घर दिनदहाड़े लूट की सूचना पर इंस्पेक्टर हसनगंज सुरेश चंद्र मालवीय मौके पर पहुंचे। इस बीच, सीओ महानगर भी आ गए। डॉक्टर ने नौकरानी पर शक जताया। इस पर पुलिस टीम ने सीमा को साथ ले जाकर मडिय़ांव के प्रीतिनगर स्थित उसके घर की तलाशी ली। बुजुर्ग डॉ नरेंद्र व मिथलेश के बताए हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

Comments
English summary
The Uttar Pradesh Police is still failed in stopping crime in the state. Here is one example of robbery done in prime location of Lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X