क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया का हाथ थामकर कांग्रेस करेंगी प्रचार: प्रिया दत्त

Google Oneindia News

रायपुर। देश में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से अब राजनीतिक पार्टियां भी अछूती नहीं रह गई है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने, अपने कामों का बखान करने और लोगों से लुभावने वादे के लिए अब राजनीतिक पार्टियां सोशल नेटवर्किंग साइटों को सहारा ले रही है। मध्य प्रदेश के दौरे पर आई कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व मीडिया विभाग की प्रभारी प्रिया दत्त ने सोशल मीडिया के महत्व को अपने कार्यकर्ताओं को बताते हुए इसके जरिए लोगों से जुड़ने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने बनाने के लिए अब तीन स्तरों पर प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया, रिसर्च और कम्युनिकेशन पर विशेष ध्यान देकर कांग्रेस को और मजबूत करने का प्रयास करना होगा। यहां कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रिया ने कहा, कांग्रेस का उद्देश्य जनहित में कार्य करना है न कि दिखावा करना।

priya dutt

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर यहां आई हूं। प्रिया दत्त ने यहां कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें मीडिया मैनेजमेंट को मजबूत करने व सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के विचारों को आम जन तक पहुंचाने के विषय पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अब तीन स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया, रिसर्च (शोध) व कम्युनिकेशन (संचार) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विचारों को जनता तक पहुंचाने और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जल्द ही कुछ प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी की जाएगी। प्रिया ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से देशभर के मीडिया सेंटरों को कांग्रेस कमेटी से जोड़ने पर काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मीडिया सेंटर को भी दिल्ली से जोड़ा जाएगा।

आम जनजीवन में सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व को स्वीकार करते हुए प्रिया ने कहा कि सोशल मीडिया की पहुंच अब अंतिम व्यक्ति तक हो गई है, ऐसे में प्रचार के लिए सोशल मीडिया का महत्व भी बढ़ गया है। इसी वजह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया में कांग्रेस को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है। सोशल मीडिया में कांग्रेस की कमजोरी को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हाईटेक प्रचार पर ध्यान दिया जाएगा।

Comments
English summary
Congress Party Communication Cell Secretary Priya Dutt said that the party would have a communication center and make social media a strong medium for the election campaign of the party in states.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X