क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्‍गी ने ली चुटकी, आडवाणी भीष्‍म तो दुर्योधन और शकुनी कौन?

Google Oneindia News

Congress General Secretary Digvijay Singh
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। भारतीय जनता पार्टी में जो घमासान मचा है उसने विरोधियों को चुटकी लेने का मौका दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी के इस्‍तीफे की चिट्ठी पर विरोधी नेता जमकर मजे ले रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव दिग्‍विजय सिंह कैसे चुप रह सकते हैं। अपने अजीबो-गरीब बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले दिग्‍विजय सिंह ने आडवाणी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है। ट्वीटर पर उन्‍होंने पूछा है कि अगर लालकृष्‍ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के भीष्‍म पितामह हैं तो फिर बीजेपी की इस महाभारत के धृतराष्ट्र, शकुनी और दुर्योधन कौन हैं।

मालूम हो कि सोमवार को दिग्‍विजय सिंह ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के नवर्निवाचित लोकसभा चुनाव प्रचार अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि नरेन्‍द्र मोदी पर जिसने भरोसा किया उसे धोखा मिला है। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि नरेन्‍द्र मोदी भरोसा करने वाले को धोखा देते हैं। इसी कम्र में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि नरेन्‍द्र मोदी से कांग्रेस को कोई खतरा नहीं है। उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस ने मोदी को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं है।

इससे पहले दिग्विजय सिंह ने लालकृष्‍ण आडवाणी के गोवा ना जाने पर सहानुभूति जाहिर की थी। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के प्रति उनके मन में सहानुभूति है, जो बीमारी के कारण पार्टी की गोवा बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दिग्विजय ने एक ट्वीट में लिखा था कि "आडवाणी जी के प्रति मेरे मन में सहानुभूति है। उन्होंने भाजपा को लोकसभा में दो सीट से 182 तक पहुंचाया। लेकिन कृतघ्न भाजपा आज मतभेदों से भरी एक पार्टी हो गई है।"

Comments
English summary
If Lal Krishna Advani is Bhishma Pitamah Who would be Dhritrashtra, Shakuni, Duryodhan and other Characters of BJP Mahabharata? Congress General Secretary Digvijay Singh Twitted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X