क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार की शाही लीची और आम के स्‍वाद का मजा लेंगे प्रणव और मनमोहन

Google Oneindia News

पटना। विश्व प्रसिद्ध बिहार की शाही लीची और जर्दालू आम का स्वाद देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चखेंगे। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिहार की प्रसिद्ध शाही लीची और जर्दालू आम का स्वाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चखेंगे। बिहार से प्रति वर्ष शाही लीची और जर्दालू आम प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रपति भवन भेजे जाते हैं। मुख्यमंत्री आवास के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिहार से अगले सप्ताह लीची और आम विशेष उपहार के रूप में दिल्ली भेजे जाएंगे, जो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा अन्य विशेष राजनयिकों के बीच वितरित किए जाएंगे।

भागलपुर के जिला कृषि अधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दो जून को जर्दालू आम की 600 पेटी बिहार सरकार की ओर से दिल्ली भेजी जाएगी। सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज के प्रसिद्ध जर्दालू आम भागलपुर से पहले पटना आएंगे और उसके बाद उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी दूतावासों को भी आम भेंजे जाते रहे हैं।

Bihar's mangoes, litchis for President, PM.

इसी तरह पटना के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मुजफरपुर के कृषि अधिकारियों को लीची की प्रसिद्ध किस्म शाही लीची के भी 600 पॉकेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं उल्लेखनीय है कि भागलपुर के जर्दालू आम की पैदावार इस वर्ष भी अच्छी हुई है। देश की कुल लीची उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से ज्यादा है। बिहार में कुल 30,600 हेक्टेयर भूमि में लीची की खेती की जाती है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009-10 में राज्य में कुल 2.15 लाख टन लीची का उत्पादन हुआ था, जबकि पिछले वर्ष राज्य में दो लाख टन लीची का उत्पादन हुआ था।
Comments
English summary
Bihar's famous Shahi (royal) litchis and Zardalu mangoes are to be sent as gifts to President Pranab Mukherjee and PM Manmohan Singh as well as to diplomats next week, said officials Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X